बॉक्स ऑफ़िस पर शानदार प्रदशर्न कर रही आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी ने एक बार फ़िर मनोरंजन जगत को एक नई उम्मीद दे दी है । और आज से महाराष्ट्र के 14 शहरों और जिलों के सिनेमाघरों को 100% ऑक्यूपेंसी के साथ खोलने की भी मंजूरी मिल गई है । ऐसे में फ़िल्म के बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन में इजाफ़ा की उम्मीद और ज्यादा बढ़ गई है । होली के दौरान यानी 18 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही अक्षय कुमार की बच्चन पांडे को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है । बच्चन पांडे के ट्रेलर ने लोगों के इस उत्साह को डबल कर दिया है । और अब बच्चन पांडे को थिएटर में रिलीज होने के लिए सीबीएफ़सी से ग्रीन सिग्नल भी मिल गया है ।

BREAKING: अक्षय कुमार की बच्चन पांडे को इन 3 कट के साथ सीबीएफ़सी ने दिया U/A सर्टिफ़िकेट ; बदला ये डबल मिनिंग डायलॉग

अक्षय कुमार की बच्चन पांडे

इस बारें में बॉलीवुड हंगामा ने सुना है कि बच्चन पांडे को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) ने पहले ही मंजूरी दे दी है । सेंसर की रिपोर्ट के मुताबिक जांच कमेटी ने एक्शन कॉमेडी बच्चन पांडे में तीन कट लगाने को कहा है । इसमें एक सीन है जहां गला काटने और खून बहाने के सीन है जो किसी का भी दिल दहला सकता है । दूसरा सीन वह है जहां एक किरदार को चाकू मार दिया जाता है और जिसमें बहुत खून खराबा होता है । सीबीएफसी के सदस्यों ने महसूस किया कि इन दोनों जगहों पर हुई हिंसा काफी भयानक थी । इस प्रकार निर्माताओं को इन दृश्यों में हिंसा को हटाने या संशोधित करने के लिए कहा गया था ।

तीसरा वो सीन है जो केले से संबंधित डबल मिनिंग डायलॉग है । सीबीएफसी ने निर्माताओं से संवाद को बदलने या संशोधित करने के लिए कहा, ये डायलॉग है, “कभी तो (केला) खाने के लिए भी ले लिया करो ।”

बच्चन पांडे के मेकर्स ने सीबीएफ़सी के सुझावों को मान लिया । जिसके बाद सीबीएफ़सी ने बच्चन पांडे को यू/ए सर्टिफिकेट दे दिया गया । 28 फरवरी, 2022 को निर्माताओं को प्रमाण पत्र सौंपा गया था। सेंसर प्रमाण पत्र पर उल्लिखित फिल्म की अवधि 149 मिनट है । दूसरे शब्दों में, बच्चन पांडे 2 घंटे 29 मिनट लंबी हैं ।

बच्चन पांडे में अक्षय के अलावा कृति सेनन, जैकलीन फ़र्नांडीज, पंकज त्रिपाठी और प्रतीक बब्बर अहम भूमिका में नजर आएंगे । फ़रहाद सामजी के निर्देशन में बनी बच्चन पांडे को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है ।