लॉकडाउन के बाद विदेश में शूट होने वाली पहली फ़िल्म बेल बॉटम अब अपनी रिलीज के लिए तैयार है । अक्षय कुमार अभिनीत यह फ़िल्म एक स्पाई थ्रिलर है । जहां पहले यह फ़िल्म 2 अप्रैल 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए निर्धारित थी वहीं बॉलीवुड हंगामा ने आपको एक्सक्लूसिवली बताया था कि बेल बॉटम की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया है । अक्षय कुमार की बेल बॉटम को लेकर अब हमें एक बार फ़िर एक्सक्लूसिवली पता चला है कि यह फ़िल्म सिनेमाघरों की बजाए डायरेक्ट ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर रिलीज हो सकती है । बता दें इससे पहले हॉटस्टार पर अक्षय कुमार की हॉरर-कॉमेडी लक्ष्मी रिलीज हुई थी लेकिन दर्शकों और समीक्षकों, दोनों ने इस फ़िल्म को उम्मीद के मुताबिक नहीं सराहा ।

BREAKING: अक्षय कुमार की बेल बॉटम थिएटर के बजाए डायरेक्ट ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर हो सकती है रिलीज

अक्षय कुमार की बेल बॉटम की डिजीटल रिलीज

अक्षय की बेल बॉटम की डायरेक्ट डिजीटल रिलीज के बारें में करीबी सूत्र ने हमें बताया, “बेल बॉटम के निर्माता जैकी भगनानी और वाशु भगनानी ने इसकी डिजीटल रिलीज के लिए अमेजॉन प्राइम वीडियो से बातचीत शुरू कर दी है । लेकिन अभी न तो मेकर्स ने और न ही अमेजॉन ने इस पर कोई फ़ैसला लिया है । फ़िल्म की डिजीटल रिलीज के लिए कई मुद्दों पर बातचीत चल रही है और इस पर अगले महीने ही कुछ फ़ैसला हो सकता है । लेकिन इतना जरूर है कि बेल बॉटम की टीम थिएटर की बजाए डायरेक्ट ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर अपनी फ़िल्म रिलीज करने की संभावना तलाश रही है ।”

इन वजहों से बनाया मन

लक्ष्मी की रिलीज़ से ठीक पहले, बेल बॉटम के निर्माता, यह कहकर एक टीज़र लेकर आए थे कि फिल्म 2 अप्रैल को “केवल सिनेमाघरों में” आएगी । जब इस बारें में सूत्र से जानना चाहा तो उसने बताया, “2 अप्रैल को बेल बॉटम का रिलीज होना असंभव सा है क्योंकि अक्षय की दूसरी फ़िल्म सूर्यवंशी भी इस दौरान रिलीज होने जा रही है । अक्षय के जाम पैक रिलीज़ कैलेंडर के साथ-साथ फ़िल्म से जुड़ी लागत और कई अन्य फ़ैक्टर्स को देखते हुए, निर्माता बेल बॉटम को अमेजॉन प्राइम पर रिलीज करने की सोच रहे हैं । भगनानी और अक्षय का डिजीटल प्लेटफ़ॉ्र्म के साथ एक अच्छा बॉन्ड है इसलिए बेल बॉटम की डिजीटल रिलीज के लिए पहले एक सामान्य मीटिंग हुई । सभी शेयर होल्डर इन दिनों उन नियमों और शर्तों पर पहुंचने की दिशा में काम कर रहे हैं जो उन सभी के लिए फायदेमंद हैं ।”

अमेजॉन और बेल बॉटम के मेकर्स के बीच यदि ये डील हो जाती है तो वाकई यह काफ़ी हैरान कर देने वाला कदम होगा क्योंकि अक्षय की फ़िल्मों को लोग बहुत पसंद करते हैं और अभिनेता की फ़िल्म दर्शकों को थिएटर तक जरूर लेकर आती । हालांकि देशभर के सिनेमाघर खुल गए हैं और बॉलीवुड फ़िल्ममेकर्स अपनी फ़िल्म को सिनेमाघरों में रिलीज कर सकते हैं । जब हमने इस बेल बॉटम की डिजीटल रिलीज एक लिए भगनानी और अमेजॉन से पूछा तो कोई जवाब नहीं मिला । वैस यह फ़िल्म जून में रिलीज होने की संभावना है ।