अजय देवगन और तब्बू की औरों में कहां दम था, जो 5 जुलाई को रिलीज होने वाली थी, अब अपनी तय रिलीज़ डेट से आगे बढ़ गई है । और इसकी वजह बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला रही प्रभास और अमिताभ बच्चन की फ़िल्म कल्कि 2898 एडी है । 27 जून को रेगुलर कामकाजी दिन रिलीज हुई कल्कि 2898 AD के लिए थिएटर्स में भारी संख्या में भीड़ पहुँच रही है ऐसे में अजय देवगन की फ़िल्म जानबूझकर अपना नुक़सान नहीं करवाना चाहती । इसलिए मेकर्स ने अपनी फ़िल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ाने का फ़ैसला किया ।

BREAKING: अजय देवगन और तब्बू की औरों में कहां दम था अब 5 जुलाई को रिलीज नहीं होगी ; कल्कि 2898 AD की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की वजह से मेकर्स ने आगे बढ़ाई डेट

अजय देवगन की औरों में कहां दम था पोस्टपोन हुई

बॉलीवुड हंगामा को एक सूत्र ने बताया, “कल्कि 2898 AD ने वीकेंड पर दमदार कमाई की और वीकडेज पर भी यह अच्छी कमाई कर रही है । इसलिए, दूसरे वीकेंड में भी इसके अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है । अगर इस शुक्रवार को औरों में कहां दम था रिलीज़ होती है, तो इससे स्क्रीन शेयरिंग की समस्या होगी और दोनों फ़िल्में प्रभावित होंगी  । और फ़िल्म एग्जीबीटर को भी नुकसान होगा। इसलिए, बिज़नेस के व्यापक हित में, औरों में कहां दम था को उसकी तय रिलीज़ डेट से पोस्टपोन कर दिया गया है ।

जब पूछा गया कि फिर अब औरों में कहां दम था, कब रिलीज़ होगी, तो सूत्र ने जवाब दिया, “निर्माता इस पर जल्द ही फैसला लेंगे । यह जुलाई के दूसरे हफ़्ते में आएगी । कहा जा रहा है कि निर्माता 2 अगस्त को भी रिलीज़ करने की योजना बना रहे हैं ।

इसका मतलब है कि किल इस हफ़्ते की एकमात्र हिंदी रिलीज़ होगी । इसे धर्मा प्रोडक्शंस और सिख्या एंटरटेनमेंट ने बनाया है और इसे अपने फेस्टिवल रन के दौरान बेहतरीन रिव्यू मिले हैं । हॉलीवुड की बात करें तो डिस्पिकेबल मी 4 सिनेमाघरों में अपनी किस्मत आजमाएगी ।

एक एग्जीबीटर ने कहा, “यह अच्छा है कि औरों में कहां दम था को आगे बढ़ा दिया गया । इस शुक्रवार को यह अपनी क्षमता के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाती क्योंकि कल्कि 2898 एडी को रोकना मुश्किल है ।

हालांकि, एक अन्य थिएटर मालिक ने दुख जताते हुए कहा, “हम सभी इंडस्ट्री से अप्रैल और मई में फ़िल्में रिलीज़ करने का अनुरोध कर रहे थे । हमारी दलीलों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया । और अब हर हफ़्ते कई फ़िल्में रिलीज़ हो रही हैं । हमें उम्मीद है कि इंडस्ट्री को रिलीज़ के बीच अंतराल के महत्व का एहसास होगा, ताकि ऐसी स्थिति से बचा जा सके ।

औरों में कहां दम था में अजय देवगन, तब्बू, जिमी शेरगिल, सई मांजरेकर और शांतनु माहेश्वरी लीड रोल में नज़र आने वाले हैं  । इसे नीरज पांडे ने लिखा और निर्देशित किया है और इसका संगीत ऑस्कर विजेता संगीतकार एम एम किरवानी  ने दिया है ।