विकास बहल की फ़िल्म गुडबाय की स्टार कास्ट में हाल ही में एक नया एडिशन हुआ, नीना गुप्ता का । अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना की लीड रोल वाली इस फ़िल्म में अब नीना गुप्ता की भी एंट्री हो गई है । यह फ़िल्म एक पिता-बेटी के रिश्ते के इर्द गिर्द घूमती है । गुडबाय में नीना गुप्ता पहली बार अमिताभ बच्चन के साथ काम करेंगी । इस फ़िल्म में अमिताभ और नीना गुप्ता पति-पत्नी के रूप में नजर आएंगे । और अब हमें पता चला है कि इस फ़िल्म में नीना गुप्ता को लेने का आइडिया अमिताभ ने दिया था ।
अमिताभ बच्चन के साथ नीना गुप्ता
अमिताभ के करीबी सूत्र ने हमें बताया, “हाल के दिनों में अमिताभ अपने लिए को-स्टार्स को लेकर कमी महसूस कर रहे हैं । जया प्रदा और डिंपल कपाड़िया उनके साथ पहले कई बार नजर आ चुकी हैं । इसलिए अब उन्हें अपने साथ किसी नए चेहरे की तलाश थी जो उनके साथ कभी नजर नहीं आई हो । इसलिए नीना को इस रोल के लिए चुना । और नीना के लिए यह गोल्डन अवसर से कम नहीं था ।”
असल में अमिताभ ने बधाई हो में नीना की करियर चेंजिंग परफ़ोर्मेंस देखी, जिसने उन्हें काफ़ी प्रभावित किया । इसके बाद ही उन्होंने फ़ैसला कर लिया था कि वह नीना के साथ जल्द ही काम करेंगे ।
“मिस्टर बच्चन और नीनाजी, क्लिंट ईस्टवुड और मैडिसन स्ट्रीप के बाद सबसे हॉट कपल कपल होंगे ।” अमिताभे के दोस्त ने उत्साहपूर्वक कहा ।
अमिताभ के साथ पहली बार काम करने पर नीना गुप्ता ने कहा, “मैं श्री बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करने के लिए बहुत उत्साहित हूं । यह मेरे लिए एक सपना सच होने जैसा है और मैं इस बारे में काफी खुश हूं ।”