बीते दिनों अपनी फ़िल्म राम सेतु के सेट पर कोरोना पॉजिटिव हुए अक्षय कुमार की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट अब निगेटिव आ गई है । हालांकि अक्षय में कोरोना के कोई गंभीर लक्षण नहीं थे लेकिन फ़िर भी वह डॉक्टर्स की सलाह पर ऐतिहातन हॉस्पिटल में एडमिट हो गए थे । और अब अभिनेता की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई है जिसके बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है और वह अपने घर भी पहुंच गए हैं । अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने सोशल मीडिया के जरिए अक्षय के कोरोना मुक्त होने की खबर को कंफ़र्म किया है ।

कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद घर पहुंचे अक्षय कुमार, ट्विंकल खन्ना ने ‘ऑल इज वेल’ कहकर किया कंफ़र्म

अक्षय कुमार हुए कोरोना मुक्त

ट्विंकल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए बताया है कि सब ठीक है और अक्षय को घर पर देखकर सभी लोग खुश हैं । 5 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सोशल मीडिया के जरिए अपने फ़ैंस को दी थी । कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अक्षय ने इंस्टाग्राम पर जानकारी देते हुए लिखा था, “मैं सभी को बताना चाहता हूं कि आज सुबह मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है । सभी प्रोटोकाल्स को ध्यान में रखते हुए मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है । मैं होम क्वारनटीन में हूं और जरूरी मेडिकल हेल्प ले रहा हूं । मैं मेरे सम्पर्क में आने वाले सभी लोगों से अपना टेस्ट करवाने और ध्यान रखने का आग्रह करता हूं । जल्द ही एक्शन में वापस आऊंगा ।”

इसके बाद जब अक्षय हॉस्पिटल में एडमिट हुए उसके बाद अपनी हेल्थ अपडेट देते हुए अक्षय ने लिखा, “आपकी प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद । लगता है ये काम कर रहा है, मैं ठीक हूं, पर एहतियात के लिए मुझे अस्पताल में भर्ती किया गया है । उम्मीद करता हूं जल्द घर आउंगा, अपना ख्याल रखें ।”

आपको बता दें कि अक्षय मुंबई के मड आईलैंड में अपनी आगामी फिल्म रामसेतु की शूटिंग कर रहे थे । इसी दौरान वो कोरोना संक्रमित हुए । उनके बाद इस फिल्म से जुड़े करीब 75 लोगों का टेस्ट हुआ जिसमें से 45 लोगों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव निकला है । जिसके बाद फ़िल्म की शूटिंग भी रोक दी गई है ।