साल 2022 की अभी तक की सबसे बड़ी हिट फ़िल्म देने वाले केजीएफ स्टार यश अब अपनी अगली फ़िल्म की तैयारी में जुट गए है । बॉक्स ऑफ़िस पर कुल 434.70 करोड़ का लाइफ़टाइम कलेक्शन करने वाली केजीएफ 2 के बाद जहां अभिनेता यश अपने अगले प्रोजेक्ट की तैयारी में जुट गए हैं वहीं डायरेक्टर प्रशांत नील भी अपनी अगली बहुप्रतिक्षित फ़िल्म में बिजी हो गए हैं । केजीएफ 2 के बाद प्रशांत नील प्रभास स्टारर एक्शन पैक्ड फ़िल्म सालार की शूटिंग कंप्लीट करने में बिजी हो गए हैं । हालांकि सालार की शूटिंग 60 प्रतिशत तक पूरी हो चुकी है ।

बॉक्स ऑफ़िस पर कुल 434.70 करोड़ रु कमा चुकी केजीएफ़ 2 के बाद यश का अब प्रभास की एक्शन पैक्ड फ़िल्म सालार में स्पेशल गेस्ट अपीरियंस

प्रभास के लिए सालार में नजर आएंगे केजीएफ स्टार यश

इसी बीच सुनने में आया है कि केजीफ़ी फ़्रैंचाइजी की अपार सफ़लता के बाद केजीएफ़ स्टार यश, प्रभास की सालार में स्पेशल रोल निभाते हुए नजर आएंगे । यश सालार में अपने डायरेक्टर प्रशांत नील की वजह से नहीं बल्कि प्रभास के लिए स्पेशल गेस्ट अपीरियंस निभाएंगे । बहुत कम लोगों को पता होगा कि यश और प्रभास काफ़ी अच्छे और करीबी दोस्त हैं ।

यश से जुड़े करीबी सूत्र ने हमें बताया कि, “वास्तव में, यश ने प्रशांत को केजीएफ - चैप्टर 2 के बाद प्रभास के साथ सालार शुरू करने के लिए प्रोत्साहित किया । यश को पता था कि केजीएफ का तीसरा भाग इतनी जल्दी शुरू नहीं होगा । प्रभास ने यश से पूछा था कि क्या प्रशांत केजीएफ चैप्टर 3 से पहले प्रभास के साथ एक और फिल्म शुरू कर सकते हैं । यश ने इसके लिए खुशी-खुशी हामी भर दी ।”

बता दें कि प्रभास स्टारर राधे श्याम की असफ़लता और यश स्टारर केजीएफ़ 2 की अपार सफ़लता के बाद सालार के मेकर्स ने फ़िल्म की स्क्रिप्ट में आवश्यक बदलाव किए ।