बॉलीवुड के एक्शन हीरो कहे जाने वाले टाइगर श्रॉफ के लिए यह साल काफ़ी एक्शन पैक्ड जाने वाला है क्योंकि वह बैक-टू-बैक तीन फ़िल्मों में अपने पसंदीदा एक्शन अवतार में नज़र आने वाले हैं । टाइगर श्रॉफ़ शुरुआत करेंगे अक्षय कुमार के साथ अपनी आगामी एक्शन पैक्ड फ़िल्म बड़े मियां छोटे मियां के साथ । इसके बाद टाइगर अपनी अगली फ़िल्म रैम्बो की तैयारी में जुट जाएंगे । पठान और फाइटर डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद के प्रोडक्शन में बन रही रैम्बो में टाइगर श्रॉफ़ लीड रोल में नज़र आने वाले हैं । हाल ही में हैलो मैगज़ीन के साथ हुए इंटरव्यू में टाइगर श्रॉफ ने रैम्बो के लिए अपनी तैयारियों का खुलासा किया साथ ही अपनी इस फ़िल्म को सभी एक्शन फ़िल्मों की बाप कहा ।

सिद्धार्थ आनंद की रैम्बो के लिए टाइगर श्रॉफ सीख रहे हैं धनुष-बाण चलाना ; फ़िल्म को बताया सभी एक्शन फ़िल्मों की बाप

रैम्बो में टाइगर श्रॉफ लीड रोल में

हैलो के साथ हुए इंटरव्यू में टाइगर ने रेम्बो के लिए अपनी कड़ी ट्रेनिंग को लेकर खुलकर बात की । इसी दौरान टाइगर ने यह भी खुलासा किया कि वह इस फ़िल्म के लिए धनुष-बाण चलाना भी सीख रहे हैं । टाइगर ने बताया, “शारीरिक रूप से, इस फ़िल्म के लिए मुझे जितना मैं हूं उससे बहुत ज्यादा फिट दिखना होगा । इस फ़िल्म के लिए मैं धनुष-बाण चलाना भी सीख रहा हूं क्योंकि वह रेम्बो का प्रतिष्ठित हथियार था और मैं अपने निर्माता और निर्देशक सिद्धार्थ आनंद के साथ बहुत सारी रीडिंग भी कर रहा हूं । बहुत प्रेशर है इस फ़िल्म को लेकर ।इसके अलावा टाइगर ने रैम्बो को सभी एक्शन फ़िल्मों की बाप कहा ।

इसके अलावा, टाइगर ने एक्शन फिल्म बड़े मियां छोटे मियां, जिसमें वह एक सोल्जर के किरदार में नज़र आने वाले हैं, में जैकी भगनानी, अक्षय कुमार और बाकी टीम के साथ सहयोग करने की खुशी भी व्यक्त की । टाइगर ने कहा, “मैं इस प्रोजेक्ट के लिए अपने निर्माता जैकी भगनानी को श्रेय दूंगा । मैं बहुत उत्साहित हूं और अक्षय सर का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं । सबसे कठिन दृश्यों की शूटिंग के दौरान भी उनकी ऊर्जा बेजोड़ है । हम शॉट्स के बीच में एक साथ गेम खेलते थे साथ ही ट्रेनिंग भी लेते थे । उन्होंने ही इंडस्ट्री में मार्शल आर्ट का चलन शुरू किया और मैं उनके नक्शेकदम पर चल रहा हूं ।

इन दो फिल्मों के अलावा, टाइगर को इस साल रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन में भी नज़र आने वाले हैं । सिंघम अगेन में टाइगर एसीपी सत्या की भूमिका निभाएंगे ।