सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में अपनी वेकेशन इन्जॉय कर रहे हैं । हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला है जिसमें एक शेयर उनके कमरे तक आ पहुंचा ।
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की ऑस्ट्रेलिया डायरी
सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी वाइल्ड वेकेशन की झलक दिखाई थी । ऑस्ट्रेलिया में जंगली जानवरों के बीच एक होटल में ठहरे सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की सुबह बब्बर शेर की दहाड़ के साथ हुई । दरअसल, सुबह जब सोनाक्षी उठी तो उन्हें अपने होटल के बाहर बब्बर शेर दहाड़ता हुआ दिखाई दिया जिसकी स्टोरी उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम पर अपलोड की । सोशल मीडिया पर सोनाक्षी का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है ।
इस वीडियो को शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा, आज का अलार्म । फोटो के जरिए सोनाक्षी ने ये भी बताया कि ये वीडियो सुबह 6 बजे का है । सोनाक्षी और जहीर पिछले कुछ दिनों से ऑस्ट्रेलिया में हैं जहां वे एडवेंचर एक्टिविटी को खूब एंजॉय कर रहे हैं ।