बाबा सिद्दीकी और जीशान सिद्दीकी हर साल रमजान के महीने में बॉलीवुड सितारों से सजी इफ़्तार पार्टी आयोजित करते हैं । बाबा सिद्दीकी और जीशान सिद्दीकी ने इस साल भी सितारों से सजी ग्रैंड इफ़्तार पार्टी आयोजित की जिसमें शाहरुख खान और सलमान खान सहित बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार शामिल हुए ।

बाबा सिद्दीकी की फ़िल्मी सितारों से सजी इफ़्तार पार्टी में शाहरुख खान के पठानी लुक और सलमान खान के कैजुअल लुक ने लूटी महफ़िल ; शहनाज गिल पर टिकी निगाहें

इफ़्तार पार्टी में शाहरुख खान और सलमान खान

17 अप्रैल को आयोजित हुई इस बार की इफ़्तार पार्टी इसलिए भी खास थी क्योंकि, पूरे दो साल बाद बाबा सिद्दीकी और जीशान सिद्दीकी ने इसका आयोजन किया था ।

WhatsApp-Image-2022-04-17-at-10.26.02-PM

बाबा सिद्दीकी की ग्रैंड इफ़्तार पार्टी में शाहरुख पठान लुक में नजर आए । शाहरुख ने ऑल ब्लैक लुक कैरी करते हुए घेरदार सलवार और नी-लेंथ कुर्ता पहना । अपने पठानी लुक को कंप्लीट करने के लिए शाहरुख ने ब्लैक कलर के लेदर मेड लेस-अप शूज पहने ।

WhatsApp-Image-2022-04-17-at-10.26.02-PM-3

वहीं पार्टी के दौरान सलमान वेस्टर्न आउटफ़िट में नजर आए । ब्लैक जींस, क्लासिक ब्लैक शर्ट और बूट्स के साथ क्लीन शेव्ड लुक काफ़ी आकर्षक लग रहा था ।

WhatsApp-Image-2022-04-17-at-10.26.02-PM-1

 

बता दें कि, बाबा सिद्दीकी और उनकी इफ्तार पार्टी इसलिए लोकप्रिय है क्योंकि इसी पार्टी में एक समय में सलमान और शाहरुख के बीच की दरार खत्म हुई थी ।

Photos-Shah-Rukh-Khan-Salman-Khan-Sanjay-Dutt-Aamna-Sharif-Esha-Gupta-and-others-snapped-at-Baba-Siddique’s-Iftaar-party

सलमान-शाहरुख के अलावा इस पार्टी में संजय दत्त, सलीम खान, अरबाज खान, सोहेल खान, हिना खान, तमन्ना भाटिया, मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधू, करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, अर्पिता और आयुष शर्मा, मीका और शहनाज गिल समेत कई बॉलीवुड सितारें शामिल हुए । इसके अलावा फ़िल्म इंडस्ट्री छोड़ चुकी सना खान भी अपने पति अनस सैइद के साथ इस पार्टी में पहुंची ।

Photos-Shah-Rukh-Khan-Salman-Khan-Sanjay-Dutt-Aamna-Sharif-Esha-Gupta-and-others-snapped-at-Baba-Siddique’s-Iftaar-party8-2-1

Photos-Shah-Rukh-Khan-Salman-Khan-Sanjay-Dutt-Aamna-Sharif-Esha-Gupta-and-others-snapped-at-Baba-Siddique’s-Iftaar-party8-1-1

Photos-Shah-Rukh-Khan-Salman-Khan-Sanjay-Dutt-Aamna-Sharif-Esha-Gupta-and-others-snapped-at-Baba-Siddique’s-Iftaar-party8-9-1

Photos-Shah-Rukh-Khan-Salman-Khan-Sanjay-Dutt-Aamna-Sharif-Esha-Gupta-and-others-snapped-at-Baba-Siddique’s-Iftaar-party8-11

Photos-Shah-Rukh-Khan-Salman-Khan-Sanjay-Dutt-Aamna-Sharif-Esha-Gupta-and-others-snapped-at-Baba-Siddique’s-Iftaar-party8-16

Photos-Shah-Rukh-Khan-Salman-Khan-Sanjay-Dutt-Aamna-Sharif-Esha-Gupta-and-others-snapped-at-Baba-Siddique’s-Iftaar-party8-25