95वें एकेडमी अवॉर्ड्स में आख़िरकार भारत ने अपना परचम लहरा दिया । भारत की दो फिल्मों में RRR और The Elephant Whisperers ने ऑस्कर अवॉर्ड जीता । 95वें एकेडमी अवॉर्ड्स यानि ऑस्कर सेरेमनी में जहां एस एस राजामौली निर्देशित राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर RRR के गाने ‘नाटू नाटू’ ने ‘बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग’ कैटिगरी में ऑस्कर अवॉर्ड 2023 जीता । वहीं ‘बेस्ट डॉक्युमेंट्री’ कैटिगरी में फ़िल्ममेकर गुनीत मोंगा की द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किया । आरआरआर अभिनेता जूनियर एनटीआर ने इसे पूरे भारत देश की जीत बताया है ।
आरआरआर ने जीता ऑस्कर पुरस्कार
जूनियर एनटीआर ने नाटू नाटू को ऑस्कर पुरस्कार जीतने पर कहा, “मुझे अभी अपने खुशी को व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं मिल रहे हैं। यह सिर्फ आरआरआर की जीत नहीं है बल्कि एक देश के तौर पर भारत की जीत है । मेरा मानना है कि यह तो बस शुरुआत है । हमें दिखा रहा है कि भारतीय सिनेमा किस हद तक जा सकता है । कीरावनी गारू और चंद्रबोस गारू को बधाई । निश्चित रूप से यह राजामौली नामक एक मास्टर कहानीकार और दर्शकों के बिना संभव नहीं था, जिन्होंने हमें पूरे प्यार से बरसाया । मैं द एलिफेंट व्हिस्परर्स की टीम को आज उनकी जीत पर बधाई देना चाहता हूं, जो आज भारत में एक और ऑस्कर ला रही है ।”
ऑस्कर अवॉर्ड नाइट में स्टेज पर 'नाटू नाटू' के सिंगर्स राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव ने लाइव परफॉर्मेंस भी दी । स्टेडियम में मौजूद सभी लोग 'नाटू नाटू' की धुन पर थिरकते दिखे । गाने को स्टैंडिंग ओविएशन भी मिला । स्टेज पर नाटू-नाटू के सेट को भी रीक्रिए किया गया । ऑस्कर अवॉर्ड्स का आयोजन अमेरिका के लॉस एंजलिस स्थित डोलबी थियेटर में हुआ । ऑस्कर में प्रेजेंटर के रूप में दीपिका पादुकोण शामिल हुईं ।