जियो स्टूडियोज की आगामी कॉन ड्रामा वेब सीरीज रफूचक्कर का आज टीज़र और पोस्टर रिलीज़ कर दिया है । ट्रेलर में मनीष पॉल के अलग अलग लुक काफी सुर्खियां बटोर रहा है । रफूचक्कर से ओटीटी स्पेस में डेब्यू करनेवाले अभिनेता मनीष पॉल इसमें एक ठग की दिलचस्प किरदार में नजर आनेवाले है । यह वेब सीरीज़ 15 जून को JioCinema पर रिलीज़ होगी और इसमें मनीष पॉल को पहले कभी न देखे गए अवतार में दिखाया जाएगा ।

कॉन थ्रिलर ड्रामा वेब सीरिज रफूचक्कर में मनीष पॉल के न पहचाने जाने वाले अलग-अलग लुक ; 15 जून को JioCinema पर होगी स्ट्रीम

रफूचक्कर से मनीष पॉल का ओटीटी डेब्यू

अपनी कमाल की स्क्रीन प्रेजेंस और परफेक्ट कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाने वाले मनीष अपने प्रशंसकों को एक ऐसी भूमिका के साथ आश्चर्यचकित करने के लिए तैयार हैं, जो उनके अभिनय कौशल की सीमाओं के पार ले जाती है, जिसका गवाह यह ट्रेलर है जिसमें मनीष की अविश्वसनीय बहुमुखी प्रतिभा झलकती है । वह फिटनेस विशेषज्ञ से लेकर एक मोटे बूढ़े व्यक्ति तक, एक पंजाबी वेडिंग प्लानर से लेकर और कई किरदार के लिए अपने लुक्स से आश्चर्यचकित करने के लिए तैयार है ।

मनीष पॉल कहते हैं, “जुगजग जीयो के बादएक अभिनेता के रूप में रफूचक्कर ने मुझे आकर्षित किया । मुझे अपनी सीमाओं से आगे बढ़ने और खुद को अलग-अलग किरदारों में ढालने की चुनौती पसंद है । रफूचक्कर में एक नहीं बल्कि पांच किरदारों में अलग-अलग तरीके से खुद को ढलने के साथ प्रयोग करने पर मैं काफी उत्साहित हूं ।  विशेष रूप से यह  मेरी पहली वेब सीरीज है इसीके साथ मैं डिजीटल स्पेस में डेब्यू करने जा रहा हूं । मेरे व्यक्तित्व से बहुत अलग भूमिका निभाने के लिए तथा मुझपे विश्वास करने के लिए Jio Studios का विशेष धन्यवाद देना चाहता हूं ।

रफूचक्कर एक फ्रेश फील के साथ, दर्शकों को एक आकर्षक कहानी के साथ, ठगीय पैंतरेबाज़ी से दर्शकों का मनोरंजन करनेका वादा करती है । यह वेब सीरीज़ नैनीताल के शांत पहाड़ी इलाकों से लेकर दिल्ली के भीड़भाड़ वाले इलाके तथा यथार्थवादी पुलिस स्टेशनों और अदालतों के दृश्य का मिश्रण है ।

रफूचक्कर की दुनिया, दर्शकों की दिलचस्पी को थामे रखते हुएतेज-तर्रार, नाटकीय और नुकीली है । यह कहानी हमें आधुनिक तकनीक और नवीनतम गैजेट्स का उपयोग करके किए गए अपराध को दिखाता हैजिसमें फेस-मैपिंग, डीप फेक, डिजिटल फुटप्रिंट मैपिंग से लेकर पुरानी जाँच पड़ताल शैली को शामिल कर इस शो को मनोरंजक और बेहद बुद्धिमान बनाने के बारे में बताती है ।

ज्योति देशपांडे, अर्जुन सिंह बरन, कार्तिक डी निशंदर (GSEAMS) द्वारा निर्मितरितम श्रीवास्तव द्वारा निर्देशित यह कॉन थ्रिलर ड्रामा है, 15 जून से जियो सिनेमा पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगा । इस वेब श्रृंखला में प्रिया बापट, अक्षा परदसनी, सुशांत सिंह और शिरीन सेवानी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं ।