1040 करोड़ वर्ल्ड वाइड कमाने वाली पठान देने के बाद शाहरुख खान अब अपनी अगली रिलीज़ होने वाली फ़िल्म जवान की शूटिंग में बिजी हो गए हैं । साउथ फ़िल्ममेकर एटली कुमार के निर्देशन में बन रही जवान अपने आख़िरी पड़ाव पर है । इस फ़िल्म में शाहरुख खान साउथ एक्ट्रेस नयनतारा के साथ नज़र आएंगे । जवान को लेकर बॉलीवुड हंगामा ने कुछ दिन पहले बताया था कि, शाहरुख खान अपने डबल रोल में इंटेंस चेज सीक्वेंस के साथ जवान की शूटिंग ख़त्म करेंगे । और अब फ़िल्म को लेकर लेटेस्ट अपडेट ये है की, जवान के सेट से शाहरुख खान के कुछ सींस लीक हो गए है जो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहे हैं ।
शाहरुख खान की जवान से लीक हुए सीन
दरअसल सोशल मीडिया पर कुछ वीडियोज वायरल हो रहे हैं जिन्हें जवान के अहम सींस बताए जा रहे हैं । इन वीडियोज में शाहरूख एक्शन करते हुए नज़र आ रहे हैं । इन वीडियोज को देख यूज़र्स अलग-अलग तरह के कमेंट्स कर रहे हैं । कुछ यूज़र्स कह रहे है की पठान तो महज़ एक टीज़र था असली मास एक्शन फ़िल्म तो जवान होगी । वहीं कुछ यूज़र ने कहा, पठान का रिकोर्ड ख़तरे में है ।
Guys what is this ?❓
By the way
Look is ??
Is that #Jawan look pic.twitter.com/faKK1G8WX1
— FardeenSRK | Blockbuster Pathaan ❤??? (@fardeenlovesSRK) March 9, 2023
इन दिनों जवान की शूटिंग अपने आख़िरी पड़ाव पर है । एटली इसी के साथ-साथ पोस्ट प्रोडक्शन का भी काम कर रहे हैं ।
Make a way y'all Raj Vardhan Thakur is here ? ??
another all time Blockbuster is coming #Jawan pic.twitter.com/jFSTOFUQtr
— Srk (@lovesrkpriyanka) March 10, 2023
जवान में शाहरुख के अलावा प्रिया मणि, सान्या मल्होत्रा और सुनील ग्रोवर भी अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे । वहीं निगेटिव रोल में विज़य सेतुपति नज़र आएंगे । फ़िल्म का संगीत लोकप्रिय दक्षिण संगीत निर्देशक अनिरुद्ध रविचंदर ने तैयार किया है । शाहरुख की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित, जवान 2 जून, 2023 को पांच भाषाओं - हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज़ होगी ।