10 साल पहले बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर ने इसी दिन यानि 11 मई को रोमांटिक थ्रिलर फ़िल्म इश्कजादे से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था । इस फ़िल्म के बाद अर्जुन कपूर बॉलीवुड के सबसे डिमांडिंग अभिनेता में से एक बन गए थे । आज उनकी डेब्यू फ़िल्म इश्कजादे की 10वीं एनिवर्सरी है ऐसे में उन्होंने बॉलीवुड हंगामा के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत की ।
आपकी डेब्यू फ़िल्म को 10 साल पूरे करने पर बधा ई! आपके दिमाग में सबसे पहला विचार क्या आता है जब कोई यह उल्लेख करता है कि आपने फ़िल्म इंडस्ट्री में 10 साल पूरे लिए है?
समय तेजी से आगे बढ़ जाता है..पहला विचार यही आता (मुस्कान) है । मैं वास्तव में काफी कंफ़्यूज हूं कि क्या महसूस करूं और क्या सोचूं । ऐसा इसलिए है क्योंकि 10 साल एक लंबा समय है, लेकिन ऐसा लगता है कि इन 10 सालों में बहुत कुछ हुआ है । और फिर भी ऐसा लगता है कि मैं अभी शुरुआत कर रहा हूं । ऐसा लगता है कि 10 साल एक क्लिक में चले गए ।
आप अपनी पीढ़ी के एक्टर्स में से पहले ऐसे अभिनेता थे जिन्होंने अपनी फ़िल्म 2 स्टेट्स (2014) के साथ 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया । क्या आप फ़िर से 100 करोड़ क्लब में एंट्री लेने के बारें में सोचते है ?
2 स्टेट्स बहुत की अनकवेंशनल फ़िल्म थी और रोल भी काफ़ी अलग था । फ़िल्म की सफ़लता पूरी टीम के प्रयास की वजह से भी संभव हो पाई । 2 स्टेट्स दो निर्माताओं, एक निर्देशक और एक लेखक द्वारा बनाई गई थी । मैंने कभी फ़िल्म की सफ़लता का क्रेडिट खुद को नहीं दिया न ही यह ढोंग करने की कोशिश की कि मैं ही फिल्म की सफलता का कारण हूं । मैं कभी उन फिल्मों से भी नहीं शरमाता जो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाती । और जैसा कि आपने कहा कि, तो हां, मैं (अपनी पीढ़ी का अभिनेता) पहला एक्टर था जिसने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया था । लेकिन यह ऐसा कुछ नहीं है जिसके लिए आप काम करते हैं । आप ऐसी फिल्में बनाने के लिए काम करते हैं जो लगातार अच्छा प्रदर्शन करती हैं । नंबर्स बढ़ते रहते है । ऐसे फ़ेसेज एक्टर्स की लाइफ़ में आते रहते है । हालांकि, आप हर तरह की फिल्में करना चाहते हैं और 2 स्टेट्स मेरे लिए खास थी । मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह इतना अच्छा प्रदर्शन करेगी । लेकिन मुझे लगता है कि फिल्म का लोगों से जुड़ना बहुत जरूरी है ।
पिछली 10 फिल्मों में आपने जो फिल्में की हैं, उनमें से कौन सी ऐसी फिल्म है जिस पर आपको सबसे ज्यादा गर्व है ?
इश्कजादे । जैसा कि मैंने कहा, मैं उस फिल्म के बिना कुछ भी नहीं हूं ।
आपके सामने अब तक सबसे खराब फ़ीडबैक क्या आया है ?
उन चीजों पर ध्यान दोगे तो अच्छी चीज पर कैसे फोकस करोगे (मुस्कान के साथ)? लोग तो कहेंगे । लेकिन फिर वही आके आपकी पिक्चर भी देखेंगे ।