फरदीन खान पूरे 11 साल बाद एक बार फ़िर फ़िल्मों में अपनी वापसी कर रहे हैं । दिवंगत अभिनेता फिरोज खान के बेटे फरदीन खान पिछली बार साल 2010 में फिल्म दुल्हा मिल गया में नजर आए थे । उसके बाद फरदीन खान ने फ़िल्मों से दूरी बना ली थी । इतना ही नहीं फ़रदीन कुछ समय के लिए भारत छोड़कर लंदन में जा बसे थे । और अब फ़ाइनली फ़रदीन पूरे 11 साल बाद कुकी गुलाटी के निर्देशन बन रही विस्फ़ोट के साथ अपना कमबैक कर रहे है । इस फ़िल्म में फ़रदीन के साथ रितेश देशमुख भी लीड रोल में नजर आएंगे । फ़िल्मों में वापसी कर रहे फ़रदीन ने बॉलीवुड हंगामा के साथ हुए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में खुलकर बात की । फ़रदीन ने बताया कि क्यों उन्होंने इतने सालों से फ़िल्मों से दूरी बना ली थी । साथ ही यह भी बताया कि क्यों वह अपनी नताशा के साथ लंदन चले गए थे ।

EXCLUSIVE: 2010 के बाद फ़िल्मों में वापसी कर रहे फरदीन खान ने बताया कि क्यों उन्होंने इतने सालों तक फ़िल्मों से दूरी बना ली थी ; शेयर किया अपनी लाइफ़ का बुरा दौर

फरदीन खान ने पहली बार खुलकर बात की

बॉलीवुड हंगामा के साथ हुए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में फ़रदीन ने, जिस बुरे दौर से वो गुजरे, उस बारें में पहली बात खुलकर बात की । इंटरव्यू के दौरान फ़रदीन ने कहा, “मेरे पिता के गुजर जाने के बाद, मुझे कुछ समय की जरूरत थी । मैं एक कठिन समय से गुज़र रहा था । मेरे पिता के गुजर जाने के कुछ ही महीनों बाद, 2009 में मुझे अपने स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सा डर था । उस दौरान नताशा और मुझे फ़ैमिली प्लानिंग भी करनी थी । लेकिन बच्चा पैदा करने में हमारे सामने कुछ चुनौतियां आई, फ़िर फ़ाइनली हमें आईवीएफ के लिए जाना पड़ा । पहले हमने इसके लिए मुंबई के डॉक्टर्स से संपर्क किया लेकिन मुंबई में डॉक्टरों के साथ हमारा बुरा अनुभव हुआ । नताशा को इससे काफ़ी प्रोब्लम हुई क्योंकि आईवीएफ आसान नहीं है ।”

फ़रदीन ने आगे कहा, “2011 में हम लंदन में शिफ्ट हो गए । हमें वहां एक बहुत अच्छा डॉक्टर मिला, जो इस मामले में एक्सपर्ट थे । वहां हमें जुड़वां बच्चे हुए थे । लेकिन हमने उन्हें 6 महीने में ही खो दिया । वो समय हमारे लिए बहुत कठिन था । इसके बाद फ़ाइनली हमारी बेटी हुई और वो हमारे जीवन में बहुत खुशियां लेकर आई । जब आप अपने बच्चे को देखते हैं तो उसे देखकर अपने सारे दुख भूल जाते हैं ।”