Neil-Nitin-Mukesh1

नील नितिन मुकेश, जो इस साल के शुरूआत में वजीर फ़िल्म में नजर आए थे । हमने सुना है कि नील नितिन मुकेश ने चुपके से एक निजी समारोह में रुक्मिणी सहाय से सगाई कर ली है ।

नील अपनी मंगेतर के साथ अगले साल की शुरूआत में शादी के बंधन में बंध जाएंगे । दशहरे के पावन दिन पर नील ने रुक्मिणी सहाय के साथ सगाई की । और ये सगाई समारोह मुंबई के जेडब्ल्यू मैरियट में आयोजित हुआ जिसमें दोनों परिवारों के बेहद करीबी जनों ने ही शिरकत की ।

खास बात यह है कि बॉलीवुड में भी अरेंज मैरिज का चलन देखने को मिल रहा है । शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की शादी के बाद अब नील नितिन मुकेश भी रूक्मिणी सहाय के साथ अऱेंज मैरिज कर रहे हैं ।

Neil-Nitin-Mukesh2

नील आगे बताते हैं कि उनके माता-पिता काफी समय से कोशिश कर रहे थे कि वे शादी रचा कर अपनी जिंदगी में सेटल हो जाए और अब जाकर उनकी ये तमन्ना पूरी हुई है । मुंबई की रहने वाली रुक्मिणी सहाय ने होटल मेनेजमेंट की पढ़ाई की है और एक एविएशन इंडस्ट्री में काम करती हैं । नील आगे बताते हैं कि वे इस सगाई से बेहद खुश हैं । और रुक्मिणी सहाय के बारें बात करते हुए कहा कि वह बहुत साधारण और प्यारी लड़की है ।