साल 2023 की शुरुआत में बॉलीवुड को हिंदी सिनेमा की अब तक की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म पठान मिली जिसने न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी अपनी कमाई से इतिहास रच दिया । बॉक्स ऑफ़िस पर अब तक कुल 526.48 करोड़ रु की कमाई कर चुकी शाहरुख खान की पठान ने उनके कमबैक को सक्सेसफुल बना दिया । पठान की सफलता को देख उम्मीद की किरण जागी और दर्शकों के सिनेमाघरों में फिर से लौटने की आशा प्रबल हो गई । लेकिन पठान के बाद रिलीज़ हुई कार्तिक आर्यन की शहज़ादा और अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की सेल्फी ने बॉक्स ऑफ़िस की उस चमक को फीका कर दिया । शहज़ादा और सेल्फी उम्मीद के मुताबिक़ दर्शक नहीं जुटा पाई और फ़्लॉप साबित हुईं । 

Box Office: दर्शकों को आकर्षित नहीं कर पाई अक्षय कुमार की सेल्फी और कार्तिक आर्यन की शहजादा ; शाहरुख खान की पठान ने सेट किया नया बैंचमार्क

सेल्फी और शहजादा से अच्छा परफ़ोर्म कर रही है पठान 

24 फ़रवरी 2023 को रिलीज़ हुई अक्षय कुमार की सेल्फी ने अपनी रिलीज़ के पहले दिन 2.55 करोड़ रु की कमाई की जो उम्मीद से काफ़ी कम रही । लगा की फ़िल्म वीकेंड पर इसकी भरपाई कर लेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और ओपनिंग वीकेंड पर फ़िल्म सिर्फ़ 10.30 करोड़ रु की कमाई करने में भी सक्षम हो पाई । अफ़सोस की बात ये है की, ये अक्षय कुमार की लगातार पांचवी फ्लॉप फिल्म है । साल 2022 में आई राम सेतु, रक्षा बंधन, पृथ्वीराज और बच्चन पांडे के बाद सेल्फी ने भी अक्षय के साथ-साथ फैंस को भी निराश किया । 

वहीं कार्तिक आर्यन की शहजादा भी बॉक्स ऑफ़िस पर उतना कमाल नहीं दिखा पाई जितनी उम्मीद की जा रही थी । 17 फ़रवरी 2023 को रिलीज़ हुई शहजादा ने अपने रिलीज़ के पहले दिन 6 करोड़ रु की कमाई की और ओपनिंग वीकेंड पर 20.20 करोड़ रु की कमाई । इस तरह फ़िल्म अब तक कुल 26 करोड़ रु की कमाई कर चुकी है । हालांकि सेल्फी से शहजादा ने अच्छा परफ़ोर्म किया लेकिन बॉक्स ऑफ़िस पर फ़िल्म उम्मीद के मुताबिक़ कमाई करने में नाकाम साबित हुई ।

लेकिन वहीं अपने छठें हफ़्ते में चल रही शाहरुख खान की पठान ने इस सोमवार भी अपनी कमाई से हैरान कर दिया । 90 लाख रु की कमाई कर पठान ने सब को हैरान कर दिया । पठान को लेकर दर्शकों का प्यार कम होने का नाम नहीं ले रहा । पठान अब तक कुल 526.48 करोड़ रु की कमाई कर चुकी है जो ऐतिहासिक है । 

ये कहना ग़लत नहीं होगा की शाहरुख की पठान ने बॉक्स ऑफ़िस पर नए बैंचमार्क सेट कर दिए हैं । ये देखाना दिलचस्प होगा की क्या सलमान खान की टाइगर 3 इन बैंचमार्क को बीट कर पाएगी ?