साल 2022 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बनी विवेक रंजन अग्निहोत्री की द कश्मीर फाइल्स और आरआरआर (हिंदी), जिसने बॉक्स ऑफ़िस पर अपनी सफ़लता से इतिहास रच दिया । जहां एक तरफ़ आरआरआर का तकरीबन बजट 300-400-500 करोड़ की रेंज का बताया जा रहा है वहीं द कश्मीर फाइल्स इसके महज 5% बजट में बनी यानि करीब 15 करोड़ में बनी । लेकिन दोनों फ़िल्मों ने अपने बजट को पार करते हुए कई गुना कमाई कर ली है । आरआरआर और द कश्मीर फ़ाइल्स ने फ़िलहाल आसपास कमाई की है ।

Box Office: छोटे और बड़े बजट का फ़र्क मिटाते हुए आरआरआर और द कश्मीर फाइल्स ने बॉक्स ऑफ़िस पर अपनी सफ़लता से रचा इतिहास

ब्लॉकबस्टर आरआरआर (हिंदी) और द कश्मीर फाइल्स

आरआरआर और द कश्मीर फ़ाइल्स दोनों दो हफ़्ते के अंतर पर रिलीज हुई लेकिन दोनों फ़िल्मों ने कमाई के मामले में झंडे गाड़ दिए । जहां आरआरआर (हिंदी) ने बॉक्स ऑफ़िस पर अब तक कुल 208.59 करोड़ रु की कमाई कर ली है वहीं द कश्मीर फाइल्स ने 248.23 करोड़ रु की कमाई की है ।

आरआरआर और द कश्मीर फ़ाइल्स विजेता बनकर उभरी है । ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि, आने वाले हफ्तों और महीनों में भी बड़े और छोटे बजट की फिल्मों का चलन जारी रहेगा ।