अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन ने करीब 9 फ़ि्ल्मों में एक साथ काम किया है और उनकी जोड़ी बेहतरीन जोड़ी में से एक है । कुछ फ़िल्में साथ करने के बाद अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या राय बच्चन से शादी कर ली और इसके बाद अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन ने मणिरत्नम की फ़िल्म रावन में एक साथ नजर आए । और अब इतने सालों बाद ये जोड़ी एक बार फ़िर बड़े पर्दे पर एक साथ दिखने वाली है अनुराग कश्यप की आगामी फ़िल्म गुलाब जामुन में ।
9 फ़िल्मों में से 8 फ़िल्मों में अभिषेक बच्चन को ऐश की तुलना में कम फ़ीस मिली
हाल ही में एक ईवेंट में अनुराग कश्यप द्दारा अभिषेक का इंटरव्यू लिया गया जिसमें अभिषेक से कई तरह के सवाल पूछे गए और उसमें से एक था लिंग समानता यानी महिला-पुरुष समानता । उन्होंने खुलासा किया कि बजाए इसके कि वह कलाकार महिला है पुरुष, उसके काम और प्रतिभा को महत्व देना चाहिए । इसके बाद अभिषेक ने खुलासा किया कि उन्होंने और ऐश ने करीब 9 फ़िल्मों में साथ काम किया है और 8 फ़िल्मों में उन्हें ऐश से कम फ़ीस मिली है ।
एक प्रेस कॉंफ़्रेंस में अभिषेक ने कहा कि, ''मेरे करीब रहने वाली दो महिलाएं, मेरी मां और मेरी पत्नी ने फ़िल्म उद्योग में अपनी शर्तों पर काम किया है । उन्हें ऐसा कुछ भी करने के लिए मजबूर नहीं किया गया है जो वे नहीं करना चाहती थी । फिल्म व्यवसाय और अन्य उद्योगों में लिंग समानता पर एक बड़ी बहस छिड़ी हुई है । मैंने अपनी पत्नी के साथ नौ फिल्मों में साथ काम किया है और उनमें से आठ फ़िल्मों में उन्हें मुझसे ज्यादा फ़ीस मिली है । पिकू में सबसे ज्यादा भुगतान अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को किया गया था । यह एक व्यवसाय है और यदि आप एक बिक्री योग्य कलाकार हैं, तो आपको आपकी प्रतिभा के तदनुसार ही मेहनताना मिलेगा । आप एक नई अभिनेत्री होकर शाहरुख खान जितनी फ़ीस की डिमांड नहीं करते ।''
मीटू मूवमेंट एक अच्छी शुरूआत है
अभिषेक, जो आमतौर पर ज्यादातर मुद्दों के बारे में खुलकर अपनी राय रखते हैं, उन्होंने मीटू मूवमेंट को लेकर अपनी दो टूक राय रखी । अभिषेक ने कहा कि, ''सबसे पहले तो हमें चरित्र हनन को रोकना चाहिए, हमें जज करने से पहले सुनना चाहिए । मुझे नहीं पता कि इस अभियान का अंत खेल क्या होगा, लेकिन मुझे लगता है कि ये लोगों को जागरुक जरूर करेगा । अच्छी शुरूआत है ।''
यह भी पढ़ें : ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन के बीच तकरार की खबरें एकदम बकवास हैं, असलियत तो ये है
गौरतलब है कि, अभिषेक पिछली मर्तबा मनमर्ज़ियां में नजर आए थे और इस फ़िल्म में उनके काम को बहुत सराहा गया था । जल्द ही अभिषेक और ऐश्वर्या की जोड़ी फ़िल्म गुलाब जामुन में दिखाई देगी ।