महामारी के बाद रिलीज हुई महज 4 फ़िल्मों ने अपनी रिकॉर्डतोड़ सफ़लता से बॉक्स ऑफ़िस पर इतिहास रच दिया । बैक टू बैक दो महीने - मार्च और अप्रैल हिंदी सिनेमा के लिए ब्लॉकबस्टर साबित हुए । हिंदी सिनेमा के इतिहास में पहली बार लगातार दो महीने में 500 करोड़ रुपये आए । मार्च के महीने में द कश्मीर फाइल्स और आरआरआर [हिंदी] ने बॉक्स ऑफ़िस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की वहीं अप्रैल महीने में केजीएफ - चैप्टर 2 [हिंदी] के साथ-साथ आरआरआर [हिंदी] की कमाई ने भी रिकॉर्ड बना दिया ।

द कश्मीर फाइल्स, आरआरआर [हिंदी] और केजीएफ - चैप्टर 2 [हिंदी] ने अपनी शानदार रिकॉर्डतोड़ कमाई से मार्च-अप्रैल को बनाया ब्लॉकबस्टर, हिंदी रिलीज से बैक-टू-बैक दो महीने में 1000 करोड़ रु से ज्यादा की हुई कमाई

केजीएफ - चैप्टर 2 और आरआरआर

नतीजतन, अप्रैल महीने में बॉक्स ऑफ़िस पर महज हिंदी रिलीज से 559.41 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ । जबकि मार्च महीने में 537.52 करोड़ रु का कारोबार हुआ । केजीएफ - चैप्टर 2 [हिंदी] 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और तब से लेकर आज तक फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर हर दिन एक नया इतिहास रच रही है । केजीएफ - चैप्टर 2 [हिंदी] ने 53.95 करोड़ रु से अपनी ओपनिंग की और अब तक यह फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर 382.90 करोड़ रु की कमाई कर चुकी है । केजीएफ - चैप्टर 2 के हिंदी डब वर्जन ने अपनी रिकॉर्ड ब्रेकिंग कमाई से हर किसी को हैरान कर दिया । वहीं 25 मार्च को रिलीज हुई आरआरआर के हिंदी डब वर्जन ने भी बॉक्स ऑफ़िस पर अपनी सफ़लता से धूम मचाई । आरआरआर के हिंदी वर्जन ने कुल 261.83 करोड़ रु की कमाई की ।

मार्च में हुआ रिकॉर्डतोड़ बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन

इसके अलावा 11 मार्च को रिलीज हुई द कश्मीर फ़ाइल्स ने भी बॉक्स ऑफ़िस पर अपनी रिकॉर्ड तोड़ सफ़लता से हर को हैरान कर दिया । 3.55 करोड़ रु से अपनी ओपनिंग करने वाली द कश्मीर फ़ाइल्स ने बॉक्स ऑफ़िस पर कुल 252.90 करोड़ रु की कमाई की । अप्रैल महीने में द कश्मीर फ़ाइल्स ने 15.28 करोड़ रुपये कमाकर अपना योगदान दिया ।

लेकिन अप्रैल में रिलीज हुई अन्य बड़ी फ़िल्मों ने उम्मीद के मुताबिक प्रर्दशन नहीं किया । 22 अप्रैल को रिलीज हुई जर्सी ने 17.20 करोड़ रु, 1 अप्रैल को रिलीज हुई अटैक-पार्ट 1 ने 16.13 करोड़ रु, हीरोपंती 2 ने 19.60 करोड़ रु और 29 अप्रैल को ही रिलीज हुई रनवे 34 ने 18.75 करोड़ रु की कमाई की ।

हिंदी रिलीज से अप्रैल के महीने में कुल 559.41 करोड़ रुपए की कमाई हुई । अब सभी की नजरे मई महीने पर है और ये दे्खना दिलचस्प होगा जब रिकॉर्ड तोड़ कमाई से मई महीने में भी शानदार कमाई हो हिंदी रिलीज के साथ ।

इसके लिए मई महीने में रिलीज होने वाली फ़िल्मों पर सभी की नजरें है । इन फ़िल्मों में शामिल हैं हॉलीवुड फ़िल्म डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ़ मैडनेस का हिंदी डब वर्जन, भूल भुलैया 2, जयेशभाई जोरदार, धाकड़ और अनेक ।

अप्रैल में रिलीज होने वाले हिंदी फ़िल्मों का बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन

केजीएफ: चैप्टर 2 [हिंदी] - 360.31 करोड़ रु

आरआरआर [हिंदी] - 129.24 करोड़ रु

द कश्मीर फाइल्स - 15.28 करोड़ रु

जर्सी - 17.20 करोड़ रु

अटैक - पार्ट 1 - 16.13 करोड़ रु

हीरोपंती 2 - 12.50 करोड़ [2 दिन] रु

रनवे 34 - 8.75 करोड़ [2 दिन] रु