राजकुमार राव और पत्रलेखा ने शादी की पहली एनिवर्सरी सेलिब्रेट करते हुए सेट किए कपल गोल्स ; शेयर की अनदेखी इंटिमेट तस्वीरें

Nov 15, 2022 - 10:26 hrs IST

15 नवंबर 2021 को शादी के बंधन में बंधे राजकुमार राव और पत्रलेखा आज अपनी शादी की पहली एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं । राजकुमार राव और पत्रलेखा बॉलीवुड के सबसे रोमांटिक कपल में से एक माने जाते हैं इसलिए दोनों कपल गोल्स सेट करते हैं ।  

राजकुमार राव और पत्रलेखा

अपनी शादी की पहली एनिवर्सरी सेलिब्रेट करते हुए राजकुमार ने इंस्टाग्राम पर एक बहुत ही प्यारा वीडियो मोंटाज शेयर किया है, जिसका कैप्शन है, “प्यार, सम्मान और एकजुटता के एक साल का जश्न। #HappyAnniversary my love”

बॉलीवुड के इस खूबसूरत कपल ने अपने सभी उतार-चढ़ाव एक साथ देखें  हैं और एक-दूसरे को केवल सशक्त बनाया है । आज दोनों का फलता-फूलता और सफल करियर है और अभी भी वे एक दूसरे के प्यार में हैं । 

बैक टू बैक रिलीज के साथ साल 2022 राजकुमार के लिए काफ़ी व्यस्त साबित हुआ । बधाई दो, हिट और मोनिका ओ माय डार्लिंग अब तक हो चुकी हैं और अब अभिनेता आनी अपकमिंग फ़िल्म  भीड और मिस्टर एंड मिसेज माही की शूटिंग में बिजी है ।

Related Articles

Recent Articles