हिंदी सिनेमा को कई बेहतरीन फ़िल्में देने वाले फ़िल्ममेकर साजिद नाडियाडवाला ने अपने बैनर नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के तहत शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी के साथ एक बड़ी फ़िल्म अनाउंस की है । और शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी की इस फ़िल्म को विशाल भारद्वाज डायरेक्ट करेंगे ।

कमीने, हैदर के बाद शाहिद कपूर एक बार फिर विशाल भारद्वाज की एक्शन कमर्शियल एंटरटेनर फ़िल्म में बने लीड ; तृप्ति डिमरी के साथ बनी फ्रेश रोमांटिक जोड़ी

शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी की बनी जोड़ी

शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी की यह फ़िल्म एक एक्शन कमर्शियल एंटरटेनर है । फ़िलहाल इस फ़िल्म को कोई टाइटल नहीं मिला है लेकिन पोस्टप्रोडक्शन शुरू हो चुका है  । इस अनाम फिल्म से दर्शकों को बेहतरीन मनोरंजन मिलने की उम्मीद है । फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी।

प्रस्तुतकर्ता साजिद नाडियाडवाला ने कहा, “मैं दिग्गज निर्देशक, मेरे प्यारे दोस्त विशाल भारद्वाज, और अद्वितीय शक्ति शाहिद कपूर के साथ मिलकर बहुत खुश हूं ! तृप्ति डिमरी को #NGEFamily में शामिल करते हुए मुझे गर्व हो रहा है! -प्रेम #साजिदनाडियाडवाला”

इस खबर की पुष्टि करते हुए विशाल भारद्वाज ने कहा, “मैं साजिद नाडियाडवाला के साथ एक बार फिर से सहयोग करने के लिए बहुत उत्साहित हूं, जो कि बेहतरीन निर्माता और मेरे प्यारे दोस्त हैं, और शाहिद कपूर, जो मेरे विश्वासपात्र हैं । तृप्ति डिमरी, भारत की नेशनल क्रश, के इस सपनों की टीम में शामिल होने से खुशी हो रही है ।”

इससे पहले शाहिद कपूर और विशाल भारद्वाज ने कमीने और हैदर में साथ काम किया है ।