हाल ही में ऐसी खबरें आई थीं कि प्रियंका चोपड़ा को महेश बाबू के साथ एसएस राजामौली की अनटाइटल्ड जंगल एडवेंचर के लिए कास्ट किया जा रहा है, जिसकी शूटिंग अगले साल की शुरुआत में शुरू होगी । हालांकिजब हमने इस प्रोजेक्ट से जुड़े किसी करीबी से बात की तो उसने इस ख़बर को पूरी तरह से ग़लत बताया । सूत्र ने कहा, “हमें नहीं पता कि यह खबर कहां से आई है । मेरा मतलब है, राजामौली ने इस प्रोजेक्ट के लिए उनसे (प्रियंका चोपड़ा) मुलाकात भी नहीं की है । खबरों में कहा जा रहा है कि, राजामौली ने प्रोजेक्ट पर चर्चा करने के लिए प्रियंका से बात भी कर ली है । लेकिन सच तो ये है कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है ।”

SCOOP: एसएस राजामौली की जंगल एडवेंचर में महेश बाबू के साथ प्रियंका चोपड़ा ? ये सच्चाई आई सामने

प्रियंका चोपड़ा और महेश बाबू

सूत्र ने कास्टिंग के बारें में खुलासा करते हुए कहा, “महेश बाबू के अलावा, इस प्रोजेक्ट के लिए किसी अन्य अभिनेता को साइन नहीं किया गया है । राजामौली और उनके पिता (लेखक विजयेंद्र प्रसाद) पहले स्क्रिप्ट को अंतिम रूप देना चाहते हैं। उसके बाद ही बाकी कलाकारों पर फैसला किया जाएगा । इसलिए इसमें प्रियंका चोपड़ा का होना भी संभव नहीं है ।”

2024 की सबसे ज्यादा वायरल अफवाह थी, टाइगर वर्सेस पठान और राजामौली की अगली फ़िल्म जिसमें महेश बाबू मुख्य भूमिका में हैं । इन दोनों अफवाहों में से से पहली पर अभी तक कोई अपडेट नहीं है और दूसरी अभी तक शुरू ही नहीं हुई है ।

कुछ मीडिया पोर्टल में ख़बर आ रही है की, राजामौली की इस जंगल एडवेंचर, जिसे दुनिया के विभिन्न हिस्सों में जंगलों में शूट किया जाना है, में महेश बाबू हनुमान पर आधारित एक किरदार निभा रहे हैं । लेकिन जब हमने इस फ़िल्म के लेखक विजयेंद्र प्रसाद, जो राजामौली के पिता हैं, से संपर्क किया तो उन्होंने इस ख़बर से सिरे से नकार दिया और बताया इसमें कोई सच्चाई नहीं है ।

फिलहाल इस फ़िल्म में अभी तक दो ही नाम सामने आए हैं और वो हैं महेश बाबू और राजामौली, इसके अलावा जो भी नाम सुनाई दे रहे हैं वे सब अफ़वाह है जिनमें कोई सच्चाई नहीं है । महेश बाबू एक तेज़-तर्रार जंगल एडवेंचर में वर्तमान समय का किरदार निभा रहे हैं ।