कियारा आडवाणी, जो जल्द ही राम चरण के साथ गेमचेंजर में फ़ीमेल लीड में नजर आएंगी, अब मैडॉक फ़िल्म्स के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स में शामिल हो रही हैं । हाल ही में दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स ने अपने हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की आगामी फ़िल्मों की लिस्ट अनाउंस की थी जिसमें उनकी रिलीज डेट भी शामिल थी । और अब सुनने में आ रहा है कि, उन्हीं फ़िल्मों में से एक के लिए मैडॉक फ़िल्म्स ने कियारा आडवाणी को लीड रोल के लिए चुना है ।
हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स में शामिल हुईं कियारा आडवाणी
स्त्री और भेड़िया की सफलता के बाद मैडॉक फ़िल्म्स ने अपने हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स में हॉरर-कॉमेडी शक्ति शालिनी फ़िल्म को भी शामिल किया है । और अब रिपोर्ट्स की मानें तो, मेकर्स ने शक्ति शालिनी के लीड के लिए कियारा आडवाणी को फ़ाइनल किया है । कहा जा रहा है कि, फिल्म के लिए मेकर्स को एक ऐसी महिला की तलाश थी जो एक स्ट्रॉन्ग कैरेक्टर को दर्शाए और कियारा इन सभी मानकों पर खरी उतरी हैं । फिलहाल इस मामले में बातचीत चल रही है, लेकिन अभी तक कुछ भी तय नहीं हुआ है ।
यदि सब कुछ ठीक रहा तो, मैडॉक के साथ कियारा की यह पहली फ़िल्म होगी । इस बारें में बातचीत काफी आगे बढ़ चुकी है । जैसे ही सब कुछ तय होता है, इसे ऑफ़िशियली अनाउंस कर दिया जाएगा । इस फ़िल्म की शूटिंग 2025 के मध्य में शुरू होगी ।