अक्षय कुमार के बर्थडे पर अनाउंस हुई वेलकम फ़्रैचाइजी का तीसरा पार्ट, वेलकम टू द जंगल अपनी स्टार कास्ट से लेकर टीज़र के साथ फ़ैंस के बीच प्रत्याशा बढ़ा चुकी है । फ़िल्म प्रोड्यूसर फ़िरोज़ नाडियाडवाला की वेलकम टू द जंगल में अक्षय कुमार के साथ एक दो नहीं बल्कि 24 ऐक्टर्स नज़र आएँगे । लेकिन फ़िल्म अभी शुरू भी नहीं हुई है सामने अड़चन आ गई है ।
अक्षय कुमार की वेलकम टू द जंगल में आई रुकावट
मुंबई में 500,000 से अधिक सदस्यों वाला एक फिल्म उद्योग श्रमिक संघ फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (एफडब्ल्यूआईसीई), ने प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला और उनकी अगली फ़िल्म वेलकम टू द जंगल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है । फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज ने फिरोज नाडियाडवाला के ख़िलाफ़ ‘नॉन कोऑपरेशन नोटिस’ जारी कर दिया जिसका मतलब है कि फेडरेशन से जुड़ी किसी भी यूनियन का सदस्य अब फिरोज नाडियाडवाला की किसी फिल्म में काम नहीं करेगा ।
9 सितंबर, 2023 को लिखे एक पत्र में, FWICE अध्यक्ष ने फिरोज नाडियाडवाला पर कई कलाकारों के बकाया भुगतान न करने का आरोप लगाया है, जिन्होंने 2015 में नाडियाडवाला की अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी वेलकम बैक में काम किया था । आरोप है कि इस फिल्म के निर्देशक और इसमें काम करने वाले तमाम तकनीशियनों और कलाकारों का अब भुगतान ही नहीं किया गया है। ये भुगतान करीब चार करोड़ रुपये बताया जा रहा है । इन कलाकारों में निर्देशक अनीस बज़्मी, मेकअप आर्टिस्ट बशर खान, सिनेमैटोग्राफर कबीर लाल, आदि ईरानी, अभिनेता मुश्ताक खान और अभिनेता स्वतंत्र भारत शामिल हैं । अकेले डायरेक्टर बज़्मी के 2 करोड़ रुपये प्रोड्यूसर पर बकाया हैं ।
2015 में वेलकम बैक की रिलीज़ के दौरान, अनीस ने बज़्मी ने हमें इंटरव्यू में बताया था कि, फ़िरोज़ ने उन्हें निर्देशन शुल्क के रूप में 11.27 करोड़ रुपये का भुगतान करने पर सहमति व्यक्त की थी । इसमें से उन्होंने वास्तव में उन्हें केवल 6.64 करोड़ रुपये का भुगतान किया । अनीस ने स्वेच्छा से 2.62 करोड़ रुपये छोड़ दिए थे । अनीस केवल यही चाहते थे कि फिरोज उन्हें बाक़ी के 2 करोड़ रुपये दे । जाहिर तौर पर ऐसा नहीं हुआ ।