इस स्वतंत्रता दिवस पर बॉक्स ऑफिस तीन बड़ी फ़िल्मों- स्त्री 2, वेदा और खेल खेल में, का मुक़ाबला होने वाला है और इन तीनों ही फ़िल्मों से इंडस्ट्री को बहुत उम्मीदें हैं । जहां स्त्री 2 और वेदा के सेंसर सर्टिफिकेट और कट्स के बारें में पहले ही बॉलीवुड हंगामा ने एक्सक्लूसिवली अपडेट दिया था वहीं अब हमें अक्षय कुमार की खेल खेल में के सेंसर सर्टिफिकेट और उसमें लगे कट्स को लेकर एककलूसिव अपडेट मिली है । सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने अक्षय कुमार की खेल खेल में कुछ आपत्तिजनक अपशब्दों को सेंसर किया है ।

EXCLUSIVE: 15 अगस्त को रिलीज हो रही अक्षय कुमार की खेल खेल में से CBFC ने ‘b*******d’ समेत इन आपत्तिजनक अपशब्दों को किया सेंसर

अक्षय कुमार की खेल खेल में से कुछ आपत्तिजनक अपशब्द हुए सेंसर

कट लिस्ट के अनुसार, CBFC की जांच समिति ने किसी भी दृश्य कट की मांग नहीं की। हालांकि, उन्होंने दो अपशब्दों को म्यूट करने के लिए कहा - 'b*******d' और 'son of a b***h'। यह स्पष्ट नहीं है कि इन अपशब्दों को म्यूट किया गया है, हटाया गया है या रिप्लेस किया गया है। लेकिन दर्शकों को निश्चित रूप से ये अपशब्द मूल रूप में नहीं सुनाई देंगे ।

ये बदलाव किए जाने के बाद, CBFC ने खेल खेल में को U/A सर्टिफिकेट के साथ पास कर दिया। सेंसर सर्टिफिकेट 8 अगस्त को निर्माताओं को सौंप दिया गया। सेंसर सर्टिफिकेट पर उल्लिखित फिल्म की लंबाई 134.07 मिनट है।

खेल खेल में में अक्षय कुमार, फरदीन खान, वाणी कपूर, तापसी पन्नू, एमी विर्क, प्रज्ञा जायसवाल और आदित्य सील अहम रोल में नज़र आने वाले हैं और यह 15 अगस्त को रिलीज़ होगी । इसे पति पत्नी और वो (2019) फेम मुदस्सर अज़ीज़ ने निर्देशित किया है और भूषण कुमार, कृष्ण  कुमार, विपुल डी शाह, अश्विन वर्दे, राजेश बहल और शशिकांत सिन्हा ने इसे प्रोड्यूस किया है। यह 2016 की इटैलियन फ़िल्म परफेक्ट स्ट्रेंजर्स का रीमेक है ।

ट्रेलर से पहले, खेल खेल में की टीम ने एक दिलचस्प इवेंट में 'हौली हौली' गाना रिलीज़ किया। यहाँ, एमी विर्क ने हंसते हुए कहा, “अक्षय पाजी हमारे सीनियर थे । जब सबसे सीनियर व्यक्ति सभी के साथ प्यार से पेश आता है, तो इससे बढ़िया कुछ नहीं हो सकता। उनकी यह आदत है कि सभी को एक साथ लंच करना चाहिए मैं बिरयानी साग वाला हूं। हम उनकी प्लेट से खाते थे।

प्रज्ञा जायसवाल की ओर इशारा करते हुए उन्होंने खुलासा किया, “वह हीरोइन होने के कारण हेल्दी खाना ऑर्डर करती थी ! लेकिन वह भी बिरयानी खाती थी और अक्षय पाजी की प्लेट से खाना उठाती थी ।

एमी विर्क ने इस पर कहा, “यह एक शांत माहौल था । खाना खाने गए थे हम तो और फिल्म बना के आ गए मज़े मज़े में !”