शाहरुख खान की पठान रिलीज से पहले ही विवादों में फ़ंस गई है । पठान के गाने ‘बेशर्म रंग’ में दीपिका के सेंसुअल डांसिंग मूव्स , टोन्ड फिगर और बिकिनी लुक पर तो आपत्ती जताई गई साथ ही दीपिका पादुकोण की 'भगवा बिकिनी' पर खूब राजनीति हुई । इतना ही नहीं फिल्म को बैन करने तक की मांग हुई । अब जबकि फ़िल्म अपनी रिलीज, जो कि 25 जनवरी 2023 है, के करीब आ रही है ऐसे में फ़िल्म सेंसर सर्टिफिकेशन के लिए CBFC एग्जामिनेशन कमिटी की प्रक्रिया से गुजरी जिसमें सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) के चेयरपर्सन प्रसून जोशी ने फ़िल्म में कटौती का आदेश दिया है । CBFC के सूत्रों से पता चला है कि CBFC ने पठान के ‘बेशर्म रंग’ गाने में कुछ बदलाव करने को कहा है ।
शाहरुख खान की पठान के ‘बेशर्म रंग’ गाने में होंगे बदलाव
बॉलीवुड हंगामा को अब पठान में कट लिस्ट के बारे में पता चला है । जांच कमेटी ने 10 से ज्यादा कट मांगे थे, जिनमें से ज्यादातर डायलॉग्स से जुड़े हैं । दो जगहों पर प्रसंगानुसार 'रॉ' शब्द की जगह 'हमारे' कर दिया गया । 'लंगड़े लुल्ले' की जगह 'टूटे फूटे' ने ले ली । 'पीएमओ' शब्द हटा दिया गया, जबकि 13 जगहों पर 'पीएम' की जगह राष्ट्रपति या मंत्री ने ले ली ।
फिर, 'अशोक चक्र' को हटा दिया गया और इसे 'वीर पुरस्कार', 'पूर्व-केजीबी' के साथ 'पूर्व-एसबीयू' और 'श्रीमती भारतमाता' को 'हमारी भारतमाता' से बदल दिया गया । डायलॉग 'इससे सस्ती स्कॉच नहीं मिली' में 'स्कॉच' की जगह 'ड्रिंक' ने ले ली थी । फिर फिल्म में एक बिंदु पर दिखाई देने वाले पाठ में एक बदलाव किया गया जिससे 'ब्लैक प्रिज़न, रूस' को 'ब्लैक प्रिज़न' से बदल दिया गया ।
हिप्स के क्लोज अप शॉट, 'साइड पोज़ हटाए
आखिर में 'बेशरम रंग' गाने में तीन बदलाव किए गए । हिप्स के क्लोज अप शॉट, 'साइड पोज़ (आंशिक नग्नता)' शॉट्स और गीत 'बहुत तंग किया' के दौरान सेंसुअल डांसिंग मूव्स के दृश्यों को हटा दिया गया या कम कर दिया गया और उन्हें 'उपयुक्त शॉट्स' से बदल दिया गया । हालाँकि, सीबीएफसी कट लिस्ट में यह उल्लेख नहीं है कि कितने सेकंड के शॉट्स को सेंसर किया गया है । साथ ही यह भी स्पष्ट नहीं है कि ऑरेंज स्विमसूट के उन शॉट्स को बरकरार रखा गया है या नहीं, जिसके कारण हंगामा हुआ था ।
इन परिवर्तनों के बाद, सीबीएफसी ने 2 जनवरी को पठान के निर्माताओं को सेंसर प्रमाणपत्र प्रदान किया । फिल्म को यू/ए प्रमाणपत्र मिला और इसकी लंबाई, जैसा कि प्रमाण पत्र पर उल्लेख किया गया है, 146 मिनट है । दूसरे शब्दों में, पठान 2 घंटे 26 मिनट लंबी है ।
पठान में शाहरुख़ और दीपिका के अलावा जॉन अब्राहम भी लीड रोल में नज़र आएंगे । सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी पठान में वीएफएक्स और एक्शन का जबरदस्त कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा जिसकी झलक टीज़र में मिल गई है । 25 जनवरी 2023 को पठान हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज़ होगी ।