फिल्म निर्माता आदित्य धर द्वारा रणवीर सिंह, संजय दत्त, आर माधवन और अर्जुन रामपाल के साथ मल्टी-स्टारर एक्शन ड्रामा धुरंधर बना रहे हैं । यह फ़िल्म शुरुआत से ही हेडलाइन में बनी हुई है । और अब आदित्य धर की धुरंधर को लेकर लेटेस्ट अपडेट ये है कि, इसमें अक्षय खन्ना की भी एंट्री हो गई है ।

उरी डायरेक्टर आदित्य धर की मिशन बेस्ड रणवीर सिंह, आर माधवन और संजय दत्त स्टारर धुरंधर में शामिल हुए अक्षय खन्ना

आदित्य धर की धुरंधर में अक्षय खन्ना

अब हमें पता चला है कि अक्षय खन्ना को भी इस प्रोजेक्ट के लिए साइन कर लिया गया है । हालांकि, वह कौन सा किरदार निभाएंगे, यह अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन उन्हें ऐसी फिल्म का हिस्सा बनते देखना दिलचस्प होगा जिसमें रणवीर, दत्त, माधवन और रामपाल जैसे सितारे पहले से ही मौजूद हैं ।

रिपोर्ट्स के अनुसार, धुरंधर में रणवीर एक खुफिया अधिकारी की भूमिका में नज़र आएंगे और कहा जा रहा है कि यह फ़िल्म एक तेज़-तर्रार मिशन-आधारित मनोरंजक फ़िल्म होगी । यह भी बताया गया है कि इसकी कहानी विदेशी धरती पर भी होगी, जो इसके भव्य पैमाने को दर्शाता है और इसका प्री-प्रोडक्शन पहले ही शुरू हो चुका है ।

आदित्य धर अपने भाई लोकेश धर के साथ अपने बैनर B62 स्टूडियो के तहत इस फ़िल्म का निर्माण करेंगे । रिपोर्ट्स में कहा गया है कि वे इस फ़िल्म के लिए किसी बड़े स्टूडियो के साथ मिलकर काम करेंगे ।

उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक (2019) की बेहद सफल फ़िल्म के बाद धुरंधर, आदित्य धर की अगली निर्देशित फ़िल्म होगी । उरी हमलों के बाद की घटनाओं पर आधारित इस फ़िल्म में विक्की कौशल मुख्य भूमिका में थे । इस साल की शुरुआत में धर और उनके बैनर ने अपने प्रोडक्शन आर्टिकल 370 के ज़रिए सफ़लता का स्वाद चखा, जिसमें उनकी पत्नी और अभिनेत्री यामी गौतम मुख्य भूमिका में थीं ।