इंडो-ब्रिटिश प्रोड्यूसर संध्या सुरी की बनाई हुई हिंदी फिल्म संतोष को ब्रिटेन की ब्रिटिश एकैडमी की तरफ से ऑस्कर के लिए भेजा गया है । संतोष अकादमी अवार्ड की टॉप 15 इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में शॉर्टलिस्ट हुई फिल्मों में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो गई है । लेकिन हिंदी भाषा की ये फिल्म ऑस्कर  2025 में भारत का नहीं बल्कि ब्रिटेन का प्रतिनिधित्व करने वाली है । लेकिन इससे पहले संतोष को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा है ।

ऑस्कर 2025 की रेस में शामिल हुई शहाना गोस्वामी स्टारर क्राइम थ्रिलर संतोष भारत में 10 जनवरी को होगी रिलीज

ऑस्कर  2025 नॉमिनेटेड संतोष भारत में होगी रिलीज

संतोष अगले साल भारत में 10 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी । हालांकि यह फ़िल्म ब्रिटेन में बड़े पैमाने पर रिलीज हो चुकी है । इस फिल्म का निर्देशन संध्या सूरी ने किया है । इसे बनाने में ब्रिटिश निर्माताओं का भी काफी सहयोग रहा है ।

संध्या सुरी की फिल्म संतोष में शहाना गोस्वामी पुलिस अफसर के किरदार में नज़र आने वाली हैं । शहाना के साथ-साथ इस फ़िल्म में सुनीता राजवार, संजय बिश्नोई, कुशाल दुबे, नवल शुक्ला और प्रतिभा अवस्थी भी प्रमुख भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे हैं । इस फिल्म की पूरी शूटिंग उत्तर भारत में की गई है । संतोष एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है । इस फिल्म को सबसे पहले कान फिल्म फेस्टिवल में रिलीज किया गया था । फिल्म को देखने के बाद स्क्रीनिंग के दौरान मौजूद ऑडियंस ने इसकी खूब तारीफ भी की थी ।

फ़िल्म की कहानी की बात करें तो यह एक महिला (संतोष) के इर्द गिर्द घूमती है, जिसकी नई शादी हुई है, लेकिन पति के गुजर जाने के बाद उसकी पुलिस कांस्टेबल वाली नौकरी पत्नी को मिली है, जिसके बाद वह एक लड़की की हत्या की गुत्थी सुलझाती दिखती है ।