सलमान खान और रश्मिका मंदाना ने साल के सबसे बड़े होली ट्रैक ‘बम बम भोले’ पर मचाया धमाल! फिल्म 'सिकंदर' के इस गाने ने पहले ही होली के फेस्टिव मूड को और भी खास बना दिया है। जब सलमान और रश्मिका के एनर्जेटिक मूव्स और दमदार केमिस्ट्री परफेक्ट बीट्स के साथ मिलते हैं, तो नतीजा एक विजुअल ट्रीट से कम नहीं होता । ‘बम बम भोले’ में सिर्फ म्यूजिक ही नहीं, बल्कि एक जबरदस्त रैप और डांस करने लायक कंपोजिशन भी है, जो इस होली को और भी एनर्जेटिक बना देगा।
सिकंदर का होली ट्रैक ‘बम बम भोले’ हुआ रिलीज
चाहे फिल्म सिकंदर का टीजर हो या पहला गाना ‘जोहरा जबीं’, हर एक गाना और वीडियो सुपरहिट साबित हुआ है। अब इस लिस्ट में एक और धमाकेदार गाना ‘बम बम भोले’ जुड़ गया है। एनर्जी से भरपूर इस गाने ने चार्ट्स पर धमाल मचा दिया है। दमदार बीट्स और जोश से भरे इस गाने में सलमान खान का जबरदस्त स्वैग और उनका एनर्जेटिक डांस मूव्स देखने लायक हैं। सलमान के साथ इस गाने में खूबसूरत रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल भी नजर आ रही हैं, जो होली के फेस्टिव मूड को परफेक्ट तरीके से कॉम्प्लिमेंट कर रही हैं। तीनों स्टार्स की केमिस्ट्री और धमाकेदार परफॉर्मेंस ने इस गाने को एक परफेक्ट फेस्टिव एंथम बना दिया है।
गाने में सलमान खान को थिरकते देखना वाकई किसी ट्रीट से कम नहीं है, और ये धमाकेदार तोहफा फैंस को दिया है प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने। ‘बम बम भोले’ गाना एक रंगों का धमाका है, जिसमें जोश और एनर्जी से भरपूर म्यूजिक ने इसे होली का परफेक्ट एंथम बना दिया है। इस गाने में प्रीतम का जबरदस्त म्यूजिक है, जिसे शान, देव नेगी और अंतरा मित्रा की आवाज़ ने और भी ग्रैंड बना दिया है। गाने की बीट्स इतनी मजेदार हैं कि इसे सुनकर हर किसी के पैर थिरकने लगते हैं।
गाने में जो रैप का तड़का लगाया गया है, उसे शेख्सपियर, वाई-ऐश और हुसैन (बॉम्बे लोकल) ने लिखा और परफॉर्म किया है। इसके साथ ही द धारावी ड्रीम प्रोजेक्ट के किड रैपर्स भीमराव जोगू, सरफराज शेख और फैसल अंसारी ने इसमें जबरदस्त एनर्जी भर दी है। इस रैप ने गाने में एक रॉ और हाई-वाइब एनर्जी ला दी है, जो इसे और भी ज्यादा धमाकेदार बना देता है।
सलमान के फैंस ने सोशल मीडिया पर अपनी जबरदस्त खुशी जाहिर की है। इंस्टाग्राम पर दिल से भरे कमेंट्स से लेकर जोशीले ट्वीट्स तक, हर जगह उनके गानों की तारीफ हो रही है। फैंस का कहना है कि सलमान की म्यूजिक चॉइस और परफॉर्मेंस अलग-अलग समुदायों को जोड़ती है। उनके गाने बिना किसी धर्म या बैकग्राउंड की परवाह किए, हर दिल तक पहुंच रहे हैं और लोगों को एक साथ जोड़ रहे हैं। "यही तो खासियत है सलमान खान की, वो हाथ जोड़कर नमस्ते भी करता है और हाथ उठाकर सलाम भी करता है… वो सलमान खान है, जो पूरे हिंदुस्तान को अपने साथ लेकर चलता है।"
ए.आर. मुरुगादॉस के निर्देशन में बनी और साजिद नाडियाडवाला द्वारा नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले प्रोड्यूस की गई 'सिकंदर' शुरुआत से ही जबरदस्त चर्चा में है। पहले टीज़र ने फैंस के बीच एक्साइटमेंट बढ़ा दी थी और कुछ दिन पहले रिलीज़ हुआ गाना 'जोहरा जबीं' भी धमाल मचा चुका है। फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल अहम किरदारों में नजर आएंगी। 'सिकंदर' इस साल ईद पर वर्ल्डवाइड रिलीज़ के लिए तैयार है और फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।