राम चरण और कियारा आडवाणी स्टारर अपकमिंग पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म गेम चेंजर का दूसरा गाना ‘दम तू दिखाजा’ 30 सितंबर को रिलीज हो गया है । गाने में राम चरण का एनर्जेटिक अंदाज दिख रहा है । गेम चेंजर के गाने में राम चरण की ऊर्जा और प्रभावशाली डांस मूव्स देखकर सामंथा रूथ प्रभु भी हैरान रह गईं ।
राम चरण के गाने पर
30 सितंबर को राम चरण ने इंस्टाग्राम पर गाने की एक क्लिप शेयर की और लिखा, “#RaaMachaMacha | #DamTuDikhaja अब तुम्हारा है। उम्मीद है कि आपको यह शानदार गाना उतना ही पसंद आएगा जितना मुझे आया ।” सामंथा ने राम चरण की तारीफ करते हुए उन्हें "बेजोड़" बताया और एक फायर इमोजी भी शेयर की । एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा, "@smantharuthprabhuoffl मेरा मतलब है कि फॉर्मल शर्ट और पैंट में कौन इस तरह डांस करता है..."
इससे पहले फिल्म का पहला गाना 'जारागंडी' रिलीज हुआ था । अब राम चरण के फैंस के बीच फिल्म गेम चेंजर का नया गाना 'दम तू दिखाजा' धूम मचा रहा है । 'दम तू दिखाजा' को सिंगर नकाश अजीज ने गाया है । गाने में थामन.एस का संगीत है और इसके बोल अनंत श्रीराम ने लिखे हैं । गाने 'दम तू दिखाजा' में राम चरण की फुल एनर्जी दिख रही है । राम चरण ने स्काई रंग शर्ट पर लाइट ग्रे रंग की पैंट हुई है. पॉपुलर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने गाने को कोरियोग्राफ किया है ।
गेम चेंजर की कहानी कार्तिक सुब्बाराज ने लिखी है । फिल्म आईएएस बन राम चरण चुनावों में होने वाले करप्शन पर लगाम लगाते दिखेंगे और निष्पक्ष चुनाव होने का दावा करेंगे. फिल्म गेम चेंजर पर साल 2021 से काम चल रहा है । आरआरआर की शूटिंग निपटाने के बाद से राम चरण फिल्म गेम चेंजर पर काम कर रहे थे ।