अपनी कॉमेडी से लाखों चहरों पर हंसी लाने वाले लोकप्रिय कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव अब हमारे बीच नहीं रहे । राजू श्रीवास्तव के निधन से हर किसी की आंखे नम है । कॉमेडियन एक्टर कपिल शर्मा ने राजू श्रीवास्तव के निधन पर रुला देने वाली पोस्ट लिखी है जिसे पढ़कर किसी की भी आंखे नम हो जाएंगी । बता दें कि 58 वर्षीय राजू श्रीवास्तव पिछले 42 दिनों से दिल्ली के एम्स अस्पताल में एडमिट थे लेकिन ज़िंदगी की जंग हारते हुए उन्होंने 21 सितंबर को आखिरी सांस ली । राजू श्रीवास्तव के मौत की खबर सामने आने के बाद से ही पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है । हर कोई नम आंखों से राजू को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बॉलीवुड के कई सितारों ने राजू को श्रद्धांजलि अर्पित की ।
राजू श्रीवास्तव ने हर किसी की आंखे नम की
राजू श्रीवास्तव के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए कपिल ने लिखा, “आज पहली बार आपने रुलाया है राजू भाई काश एक मुलाक़ात और हो जाती । ईश्वर आपको अपने चरणों में स्थान दें । आप बहुत याद आएँगे ।अलविदा ओम् शांति l”
आज पहली बार आपने रुलाया है राजू भाई ? काश एक मुलाक़ात और हो जाती। ईश्वर आपको अपने चरणों में स्थान दें। आप बहुत याद आएँगे।अलविदा ? ओम् शांति pic.twitter.com/CBHgGyYi34
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) September 21, 2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई राजनेताओं के अलावा अक्षय कुमार, ऋतिक रोशन, अजय देवगन, अभिषेकि बच्चन, अनुपम खेर, मनोज वाजपेयी और फ़रहान अख़्तर समेत कई बॉलीवुड सितारों ने राजू श्रीवास्तव को नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की ।
Raju Srivastava brightened our lives with laughter, humour and positivity. He leaves us too soon but he will continue to live in the hearts of countless people thanks to his rich work over the years. His demise is saddening. Condolences to his family and admirers. Om Shanti. pic.twitter.com/U9UjGcfeBK
— Narendra Modi (@narendramodi) September 21, 2022
ज़िंदगी भर बहुत हँसाया राजू भाई तुमने…भगवान से प्रार्थना है कि आपकी आत्मा को सदगती मिले ? pic.twitter.com/eG97rLPme1
— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 21, 2022
In your lifetime you gifted us laughs & more laughs, on & off the screen. Your untimely demise makes me very sad.
RIP Raju. ? Shanti.
May the Almighty give your family strength in this hour of bereavement ? pic.twitter.com/RWG6AcHrid
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) September 21, 2022
प्यारे राजू श्रीवास्तव! तुम्हारे जाने से समूचे देश की हंसी थम सी गयी है! खिलखिलाहट में वो गूंज नहीं रही! इतनी भी क्या जल्दी थी ऊपर वालों को हंसाने की! बहुत याद आओगे दोस्त! वो तुम्हारा ज़ोरदार ठहाका।वो कंधे पर हाथ रखकर अपना नया जोक सुनाना।हँसाते हुए रुला कर चले गये! ओम् शांति! ? pic.twitter.com/W7ikCnS3aD
— Anupam Kher (@AnupamPKher) September 21, 2022
भगवान राजू श्रीवास्तव जी की आत्मा को शांति प्रदान करें! ॐ शान्ति ?? pic.twitter.com/sw4wzEVxve
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) September 21, 2022
RIP #RajuShrivastav
My deepest condolences to the family ? pic.twitter.com/V6WK108nge
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) September 21, 2022
Forever in our hearts. Rest in peace Raju Srivastava Sir. My condolences to the family ??
— Hrithik Roshan (@iHrithik) September 21, 2022
Very sad to hear of the passing of Raju Shrivastava. A wonderful co actor and a brilliant comedian. My thoughts and prayers to him, his family and his millions of fans. Thank you for sharing your talent with us, Raju. ??
— Abhishek ???????? (@juniorbachchan) September 21, 2022
10 अगस्त को जिम में वर्कआउट करने के दौरान राजू श्रीवास्तव को हार्ट अटैक आया था जिसके बाद उन्हें तुरंत दिल्ली के एम्स (AIIMS) हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया । इसके बाद से ही वह एम्स में वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे थे । शुरुआती दिन से राजू बेहोश थे । उनका शरीर रेस्पॉन्ड नहीं कर रहा था । रिपोर्ट के मुताबिक, राजू श्रीवास्तव के सिर के ऊपरी हिस्से में ऑक्सीजन में भी नहीं पहुंच रही थी । राजू श्रीवास्तव के शरीर का निचला हिस्सा काम कर रहा था और इसलिए उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था । उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट भी दिया जा रहा था । लेकिन कोई फायदा नहीं मिला ।
जिंदगी और मौत के बीच 42 दिनों की लंबी लड़ाई लड़ने के बाद आज 21 सितंबर को कॉमेडियन राजू का निधन हो गया । तमाम कोशिश के बाद भी डॉक्टर्स राजू श्रीवास्तव को बचा नहीं पाए और सबको हंसाने वाले कॉमेडियन सबको रुलाकर हमेशा के लिए इस दुनिया से चले गए ।