कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी जल्द ही साजिद नाडियाडवाला की अपकमिंग फ़िल्म सत्यनारायण की कथा में एक दूसरे के अपोजिट नजर आएंगे । कहा जा रहा था मेकर्स किसी विवाद में नहीं पड़ना चाहते थे इसलिए उन्होंने फ़िल्म का नाम सत्यनारायण की कथा बदलने का फ़ैसला किया । और अब इस फ़िल्म का नया नाम अनजाने में कार्तिक आर्यन ने रिवील कर दिया है । कार्तिक ने फ़िल्म की अपनी को-स्टार कियारा आडवाणी को बर्थडे विश करते हुए फ़िल्म का नया नाम सत्यप्रेम की कथा बताया ।
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी
कार्तिक ने कियारा को बर्थडे विश करते हुए लिखा, “हैप्पी बर्थडे कथा । तुम्हारा सत्यप्रेम । #SatyapremKiKatha ।” इस फोटो में कार्तिक और कियारा रोमांटिक अंदाज में एक दूसरे को हग करते हुए नजर आ रहे है । दोनों की यह फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है । इसी के साथ सत्यप्रेम की कथा से कार्तिक और कियारा का फ़र्स्ट लुक भी रिवील हो गया है ।
बता दें कि कियारा ने 31 जुलाई को अपना 30वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया । इस मौके पर कार्तिक ने अपनी भूल भूलैया 2 को-स्टार कियारा को रोमांटिक अंदाज में बर्थडे विश किया ।
बीते साल जुलाई महीने में फिल्म के डायरेक्टर समीर विध्वंस ने ट्वीट कर यह जानकारी दी थी कि फिल्म के नाम को बदला जा सकता है । दरअसल, बीते साल ही मध्य प्रदेश में कुछ हिंदूवादी संगठनों ने फिल्म के टाइटल का विरोध किया था । इनका दावा था कि फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला ऐसा टाइटल रखकर हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करेंगे । कई लोगों द्दारा इसे हिंदू धर्म विरोधी बताए जाने पर मेकर्स ने कहा था कि वो फिल्म का टाइटल चेंज कर देंगे । क्योंकि, वे किसी की भी भावनाओं को आहत नहीं करना चाहते हैं । इसलिए अब मेकर्स ने किसी भी विवाद से बचने के लिए फिल्म का नया टाइटल सत्य प्रेम की कथा कर दिया है ।
कार्तिक की अन्य फ़िल्मों की बात करें तो, इन दिनों वह कृति सेनन के साथ शहजादा फ़िल्म की शूटिंग कर रहे है ।