इस शुक्रवार, 1 नवंबर को रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन और अनीस बज्मी की भूल भुलैया 3 के बीच बॉक्स ऑफिस पर बड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। दिग्गज फिल्म समीक्षक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बॉलीवुड हंगामा के साथ एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बताया कि सोशल मीडिया पर फैन वॉर के कारण ये क्लैश कैसे बदसूरत हो जाते हैं।

EXCLUSIVE: दिवाली पर सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 के बीच होने वाली कांटे की टक्कर पर तरण आदर्श ने कहा- “पहले भी टकराव होता था लेकिन तब फैन वॉर नहीं थी ; फैन क्लब एक-दूसरे की फिल्मों को निशाना बनाकर परेशानी बढ़ा देते हैं”

सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 के बीच कांटे की टक्कर

इस दिवाली बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फ़िल्मों सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी क्योंकि ये दोनों ही फ़िल्में ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट हैं । 1 नवंबर को रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन और अनीस बज्मी की भूल भुलैया 3 एक साथ सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है ऐसे में फैंस को भी इन फ़िल्मों की एक साथ रिलीज मुश्किल में डाल सकती है की वो थिएटर में कौनसी फ़िल्म देखे । इसी बीच दिग्गज फिल्म समीक्षक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बॉलीवुड हंगामा के साथ एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में पहली बार इस बॉक्स ऑफिस क्लैश को लेकर खुलकर बात की साथ ही कहा कि ये क्लैश टाला भी जा सकता था ।

बॉलीवुड हंगामा के साथ हुए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में जब तरण आदर्श से पूछा गया कि, क्या सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 के बीच दिवाली पर होने वाला ये क्लैश सही है ? इस पर  उन्होंने कहा, “यह पहली बार नहीं है जब इस तरह का टकराव हो रहा है । ऐसा पहले भी हो चुका है। आज के समय में जब दो बड़ी फिल्में एक साथ रिलीज होती हैं, तो रिलीज से पहले दोनों फिल्मों के लिए काफी नकारात्मकता आने लगती है ।”

फैन वॉर को लेकर तरण ने कहा, “जैसे ही क्लैश की घोषणा होती है, फैन क्लब सोशल मीडिया पर लिखना शुरू कर देते हैं कि इसका ये है और इसका ये है । फिल्म के दोनों सितारों के फैन क्लब एक-दूसरे की फिल्मों को निशाना बनाना शुरू कर देते हैं । यह इंडस्ट्री तक फैल जाता है। और जब फिल्म की रिलीज की तारीख नजदीक आती है, तो वितरक स्क्रीन पाने के लिए एक-दूसरे से लड़ना शुरू कर देते हैं, शाब्दिक रूप से नहीं । तो, सबसे ज्यादा प्रभावित कौन होता है? प्रदर्शक क्योंकि उन्हें दोनों (फिल्मों) को खुश करना होता है ।”

इसके अलावा तरण ने इस बॉक्स ऑफिस क्लैश को टालने की भी बात कही । उन्होंने कहा कि टकराव टाला जा सकता था, “इस दिवाली सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 दोनों महारथी हैं जो साथ में आ रही हैं । हाँ ये टकराव टाला जा सकता था ।”

हालांकि, तरण ने एक पुराने उदाहरण का हवाला देते हुए यह भी कहा कि रिलीज की तारीखों पर किसी का एकाधिकार नहीं हो सकता । “एक बार जब मैंने दिवाली के दौरान रिलीज होने वाली एक विशेष फिल्म के बारे में पोस्ट किया (और इस तरह उस अभिनेता की फिल्म के साथ टकराव हुआ) तो एक विशेष अभिनेता ने तुरंत मुझे फोन किया । उन्होंने (उस फिल्म के अभिनेता ने) मुझसे पूछा कि क्या यह फिल्म निश्चित रूप से दिवाली पर आ रही है । मैंने कहा हां, यह आधिकारिक है । उन्होंने कहा कि चूंकि मैंने पोस्ट किया है, इसलिए इसे आधिकारिक होना ही चाहिए लेकिन वे ऐसा क्यों कर रहे हैं ? मैंने उन्हें केवल इतना बताया कि हम एक लोकतंत्र में रह रहे हैं, और किसी भी रिलीज की तारीख पर किसी का भी एकमात्र अधिकार नहीं है ।”

सिंघम अगेन में अजय देवगन के साथ करीना कपूर खान, अर्जुन कपूर, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह और अक्षय कुमार जैसे दिग्गज नज़र आने वाले हैं । दूसरी ओर, भूल भुलैया 3 में कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित नेने हैं।