संजय लीला भंसाली की हीरामंडी शेखर सुमन और उससे भी ज्यादा उनके बेटे अध्ययन सुमन के लिए बेहतरीन कमबैक साबित हुई है । शेखर सुमन और अध्ययन सुमन को हीरामंडी में उनके किरदारों के लिए खूब प्यार मिल रहा है । अपने ऐसे कमबैक से अध्ययन सुमन काफ़ी खुश हैं साथ ही अपने आलोचकों का मुँह बंद करके उन्हें एक सेंस ऑफ़ अचीवमेंट आ रहा है, जो हाल ही में बॉलीवुड हंगामा के साथ हुए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में देखने को मिला । इतना ही नहीं शेखर सुमन ने भी कैटरीना कैफ और कई अभिनेत्रियों का उदाहरण देते हुए अपनी बात रखी कि कैसे इन एक्ट्रेस ने अपने काम से ट्रॉलर्स का मुँह बंद किया है ।
शेखर सुमन ने दिया कैटरीना कैफ का उदाहरण
बॉलीवुड हंगामा के साथ हुए इंटरव्यू में अध्ययन ने फेलियर, ट्रोलिंग पर कहा, “मैंने अपने करियर की शुरुआत अपनी सभी फिल्मों में हीरो बनकर की थी और फिर पोस्टर का आकार छोटा होता गया । मुझे पता है कि इससे कितना दुख होता है। अब लड़ाई इसे फिर से बड़ा बनाने की है, यही पूरी जर्नी है ।”
अध्ययन की बात पर शेखर ने, “दूसरे लोगों की जर्नी से सीख लें । कैटरीना कैफ़ को देखें, जब वह बूम में आईं, तो वह खड़ी नहीं हो सकती थीं, अपने डॉयलॉग्स भी सही से नहीं बोल सकती थीं, या यहाँ तक कि नाच भी नहीं सकती थीं, लेकिन देखें कि वह कहाँ पहुँच गईं । राजनीति और ज़िंदगी ना मिलेगी दोबारा में उनके अभिनय को देखें, कमाल का है । धूम 3 में भी, आप कभी नहीं कह सकते कि वह वही लड़की है जिसने ऐसे ही शुरुआत की थी । लेकिन ये बस मेहनती लोगों के साथ होता है । यहाँ तक कि दीपिका पादुकोण भी एक खूबसूरत अभिनेत्री के रूप में विकसित हुईं । अनन्या पांडे को खो गए हम कहाँ होने तक बहुत ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था । इसलिए, आपको ट्रोलिंग को उसे दिमाग़ में न लेते हुए सबक़ के रूप में हंसते हुए लेना चाहिए ।”
अंत में अध्ययन सुमन ने कहा कि जब लोग फेलियर पर हंसे तो उन्हें ग़लत प्रूव करें और उसका मज़ा अलग ही आता है लाइफ़ में ।
हीरामंडी में शेखर ने जहां ‘नवाब जुल्फिकर अहमद’ का किरदार अदा किया वहीं उनके बेटे अध्ययन सुमन ने ‘नवाब जोरावर’ की भूमिका निभाई है । इस सीरीज में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, शर्मिन सहगल, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख और ताहा शाह बदूशाह भी प्रमुख भूमिकाओं में नज़र आए हैं । हाल ही में संजय लीला भंसाली ने हीरामंडी के सीजन 2 को भी अनाउंस कर दिया है ।