बॉलीवुड की हिट-गर्ल शर्वरी के लिए यह साल बेहद खास रहा है । शर्वरी की 100 करोड़ की ब्लॉकबस्टर मुंजा, ग्लोबल स्ट्रीमिंग हिट महाराज और एक्शन-थ्रिलर वेदा में बेहतरीन परफॉर्मेंस ने उन्हें इस साल का सितारा बना दिया है । और अब शर्वरी ने अपनी नेक्स्ट स्पाई थ्रिलर अल्फा के लिए इंटेस तैयारी शुरू कर दी है ।

“दिवाली खत्म..अल्फा शुरू”, शर्वरी ने स्पाई थ्रिलर के लिए दिखाई अपनी इंटेंस तैयारी ; हॉटनेस दिखाते हुए फ्लॉन्ट की टोंड बॉडी

अल्फा के लिए शर्वरी का वर्कआउट फिर शुरू

दिवाली का जश्न पीछे छोड़ते हुए शर्वरी अब एक बार फिर काम में जुट चुकी हैं और अपने आगामी वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स फिल्म अल्फा की शूटिंग में व्यस्त हो गई हैं। शर्वरी ने सोशल मीडिया पर अपनी फिटनेस का जलवा दिखाते हुए मंडे मोटिवेशन पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने जिम में बारबेल रो वर्कआउट करते हुए अपनी टोंड बॉडी को फ्लॉन्ट किया। शर्वरी ने अपनी फिटनेस तस्वीरों के कैप्शन में लिखा, “दिवाली खत्म, अल्फा शुरू  ?? #MondayMotivation”

View this post on Instagram

A post shared by Sharvari ? (@sharvari)

वर्तमान में फिटनेस के पीक पर चल रही शर्वरी 'अल्फा' के शूट के कारण अपने फिटनेस गेम को बढ़ा रही हैं। इस फिल्म में शर्वरी आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगी, जो 25 दिसंबर, 2025 को रिलीज़ होने जा रही है। फिल्म का निर्देशन 'द रेलवे मैन' के प्रसिद्ध निर्देशक शिव रवैल कर रहे हैं।