बॉलीवुड हंगामा ओटीटी इंडिया फेस्ट और इंडिया एंटरटेनमेंट अवार्ड्स के दूसरे एडिशन का आगाज 3 अक्टूबर को मुंबई में हुआ । 3 अक्टूबर को मुंबई के ताज लैंड्स एंड में आयोजित बॉलीवुड हंगामा ओटीटी इंडिया फेस्ट और इंडिया एंटरटेनमेंट अवार्ड्स की शुरूआत पैनल डिस्कशन और मास्टरक्लास सेशन से हुई । और 4 अक्टूबर को दूसरे दिन कुछ दिलचस्प पैनल डिस्कशन का फिनाले चंदू चैम्पियन स्टार कार्तिक आर्यन की मास्टक्लास के साथ हुआ । फिनाले पैनल डिस्कशन में कार्तिक आर्यन ने अपनी प्रोफ़ेशनल लाइफ़ से लेकर पर्सनल लाइफ़ को लेकर खुलकर बात की । साथ ही कार्तिक आर्यन ने शाहरुख खान के प्रति अपने प्यार को भी जाहिर किया ।

Bollywood Hungama OTT India Fest 2024: शाहरुख खान से ये ख़ास चीज सीखना चाहते हैं कार्तिक आर्यन ; भूल भुलैया 3 के ‘रूह बाबा’ बनकर पूछेंगे सवाल

शाहरुख खान से ये सीखना चाहते हैं कार्तिक आर्यन

कार्तिक आर्यन जल्द ही अपनी लोकप्रिय हॉरर ड्रामा भूल भुलैया के तीसरे पार्ट, भूल भुलैया 3 में अपने लोकप्रिय किरदार में नजर आएंगे । क्योंकि भूल भुलैया 3 एक हॉरर-कॉमेडी है और इसमें कार्तिक अपने किरदार ‘रूह बाबा’ बनकर आत्माओं से बात करते हैं, इसलिए बॉलीवुड हंगामा ओटीटी इंडिया फेस्ट और इंडिया एंटरटेनमेंट अवार्ड्स के दूसरे एडिशन के फ़िनाले पैनल में जब कार्तिक से पूछा गया कि, वह किस बॉलीवुड स्टार की आत्मा से बात करना चाहेंगे ?  तो इसके जवाब में कार्तिक ने कहा, “मैं शाहरुख खान सर की स्प्रिट से बात करूँगा । उनकी स्प्रिट से बातचीत काफ़ी अच्छी होगी और काफ़ी कुछ सीखने को मिलेगा ।”

इसके बाद जब कार्तिक से पूछा गया कि, एक सवाल उनसे पूछने को कहा जाए तो वह शाहरुख खान की स्प्रिट से क्या पूछना चाहेंगे ? इस पर कार्तिक ने कहा, “मुझे लगता है शुरुआत से शाहरुख खान सर की च्वाइस काफ़ी अच्छी रही है फ़िल्मों को लेकर और काफ़ी अलग भी । तो मैं उनसे पूछना चाहूँगा की वह फ़िल्मों को कैसे च्वाइस करते हैं ।”

भूल भुलैया 3 की बात करें तो इसमें कार्तिक के साथ OG मंजुलिका विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, तृप्ति डिमरी समेत कई दिग्गज कलाकार नज़र आएँगे । फ़िल्म का निर्माण टी-सीरीज के भूषण कुमार और कृष्ण कुमार और सिने 1 स्टूडियो के मुराद खेतानी ने किया है। यह 1 नवंबर को यानी दिवाली के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी ।