बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन और निर्देशक रोहित शेट्टी की जोड़ी ने हिंदी सिनेमा को एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फ़िल्में दी हैं । और अब एक बार फिर गोलमाल और सिंघम जैसी शानदार हिट फिल्म सीरिज दे चुके अजय देवगन और रोहित शेट्टी सिंघम 3 यानि सिंघम अगेन के साथ आ रहे हैं ।  इस बार सिंघम अगेन में अजय के साथ पहली बार दीपिका पादुकोण लेडी कॉप के अवतार में नज़र आएंगी ।

अजय देवगन ने रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन को बताया ‘फायर’ ; एक साथ 11वीं ब्लॉकबस्टर देने के लिए हुए रेडी

अजय देवगन को पसंद आई सिंघम अगेन की कहानी 

अजय, जो इन दिनों अपनी आगामी फ़िल्म भोला की शूटिंग में बिजी हैं, सिंघम अगेन की तैयारी में भी जुट गए हैं । हाल ही में अजय ने रोहित शेट्टी से सिंघम अगेन की कहानी सुनी जो उन्हें काफ़ी पसंद आई । और इस बात की जानकारी खुद अजय ने सोशल मीडिया पर एक रोहित शेट्टी के साथ एक तस्वीर शेयर करके दी । अजय ने लिखा, “रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन की कहानी के साथ नए साल की अच्छी शुरुआत की । मैंने स्क्रिप्ट सुनी है । भगवान ने चाहा तो यह हमारी 11वीं ब्लॉकबस्टर होगी ।शेयर की गई तस्वीर में अजय अपने भोला के लुक में यानि ब्लैक ड्रेस में और रोहित शेट्टी ब्राउन कलर की ड्रेस में नजर आ रहे हैं ।

View this post on Instagram

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

सिंघम अगेन के लिए रोहित शेट्टी भी काफ़ी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। अजय की इस पोस्ट पर उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा, “अब तक ईमानदारी और मेहनत के साथ काम किया है, इस बार अंदर आग भी है ।

आपको बता दें कि सिंघम सीरीज की पहली फिल्म 2011 में आई थी इस फ़िल्म में अजय के साथ काजल अग्रवाल नजर आईं थी । और दूसरी फिल्म सिंघम रिटर्न्स 2014 में आई थी इस फ़िल्म में अजय के साथ करीना कपूर नजर आईं थी । दोनों ही फिल्में अपने एक्शन और सीटीमार डायलॉग की वजह से सुपरहिट रही थीं । अभी तक सिंघम तमिल सुपरस्टार सूर्या की फिल्मों पर आधारित थी । लेकिन सिंघम-3 मलयालम फिल्म एक्शन हीरो बीजू (2016) पर आधारित होगी ।