बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान आज 2 नवंबर को अपना अपना 55वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं । फ़िल्म जगत में अपने खुद के दम पर सुपरस्टार का मुकाम हासिल करने वाले शाहरुख खान की जिंदगी से जुड़ी कई बातें हैं जो शायद ही कोई जानता होगा । हम यहां बॉलीवुड हंगामा पर आपको शाहरुख खान से जुड़े ऐसे 7 फ़ैक्ट्स बता रहे हैं जो शायद की किसी को पता होंगे ।
शाहरुख खान के बारें में अनसुनी बातें
1. शाहरुख के फ़िल्मी करियर की पहली फ़िल्म दीवाना, असल में दिग्गज फ़िल्ममेकर राज कुमार कोहली के बेटे अरमान खान कोहली करने वाले थे । अरमान कोहली ने फ़िल्म का एक शेड्यूल भी पूरा कर लिया था लेकिन फ़िर दीवाना के निर्देशक राज कंवर के साथ हुई अनबन के बाद उन्होंने इस फ़िल्म को बीच में ही छोड़ दिया । जिसके बाद निर्माताओं को अपनी फ़िल्म में एक न्यूकमर शाहरुख को मौका देना पड़ा और फ़िल्म सुपरहिट साबित हुई ।
2. कमल हासन की फ़िल्म हे राम में शाहरुख का पठान किरदार शोले के गब्बर सिंह अमजद खान से इंस्पायर था । कमल हासन और अमजद खान एक दूसरे के बेहद करीब थे । शाहरुख ने इस फ़िल्म को करने के लिए एक रुपया भी नहीं लिया था । इस बारें में शाहरुख ने मुझसे कहा था कि, “कमल हासन जैसे अभिनेता के साथ काम करने के लिए आपको पैसे की जरूरत नहीं बल्कि ये तो सौभाग्य है ।”
नहीं बन पाई शाहरुख-आमिर की जोड़ी
3. शाहरुख खान और आमिर खान एक साथ कभी नजर नहीं आए । हालांकि दोनों को आमिर के कजिन मंसूर अली खान की फ़िल्म जोश के लिए साइन करना लगभग तय सा था । लेकिन मंसूर चाहते थे कि आमिर जोश में ऐश्वर्या के लव इंटरेस्ट का किरदार निभाए । लेकिन आमिर ऐश का भाई बनना चाहते थे जिसे शाहरुख ने निभाया था ।
4. शाहरुख आर्मी फ़िल्म में श्रीदेवी के लव इंटरेस्ट बनने के लिए उत्साहित थे इसलिए वह आर्मी में कैमियो करने के लिए राजी हो गए वो भी मूंछ वाले लुक के साथ ।
राखी गुलजार को मानते हैं अपनी मां जैसी
5. कोयला में शाहरुख ने एक गूंगे व्यक्ति का किरदार निभाया था । सही मायने में इस फ़िल्म में उनके कोई डायलॉग्स नहीं थे । लेकिन फ़िर डिस्ट्रीब्यूटर्स को सुपरस्टार शाहरुख की शब्दहीन उपस्थिति समझ नहीं आई जिसके बाद निर्माता-निर्देशक राकेश रोशन के साथ बातचीत कर ड्रीम सीक्वंस में शाहरुख के हिस्से में कुछ डायलॉग्स डाले गए ।
6. यूं तो शाहरुख अपने सभी को-स्टार्स को बहुत पसंद करते हैं । लेकिन उनकी सबसे ज्यादा पसंदीदा को-स्टार हैं राखी गुलजार जिसने करण अर्जुन फ़िल्म में उनकी मां का किरदार निभाया था । शाहरुख राखी को अपनी मां की तरह देखते हैं ।
7. शाहरुख ने फ़िल्मों में कई बार अपना खुद का शाहरुख खान किरदार निभाया है । उन्होंने सबसे पहली बार गोविंदा की फ़िल्म अचानक में अपना खुद का किरदार निभाया । इसके दो साल बाद एम एफ़ हुसैन की गज गामिनी में शाहरुख ने खुद का कैमियो रोल अदा किया । साल 1995 में जब शाहरुख के दोस्त पत्रकार समर खान ने अभिनेता की जिंदगी पर एक डॉक्यूमेंट्री बनाई जिसमें किंगखान ने अपना खुद का रोल निभाया । इसके बाद साल 2009 में जोया अख्तर की लक बाई चांस में शाहरुख ने एक बार फ़िर अपना खुद का रोल प्ले किया । फ़िर साहिल संघा की डेब्यू फ़िल्म लव ब्रेकाप्स जिंदगी में शाहरुख ने फ़िर से खुद का छोटा सा रोल निभाया ।