मुंबई के धीरुभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में ग्रैंड एनुअल डे फंक्शन आयोजित हुआ जिसमें कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी पैरेंट्स अपने-अपने बच्चों को चीयर-अप करने वहां पहुंचे । ग्रैंड एनुअल डे फंक्शन में अबराम खान ने भी स्टेज परफॉरमेंस दी । शाहरुख खान अपने लाड़ले अबराम खान की हौंसला अफजाई के लिए इस फंक्शन में अपनी पत्नी गौरी खान और बेटी सुहाना के साथ शामिल हुए । इसके अलावा ग्रैंड एनुअल डे फंक्शन ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन भी अपनी बेटी आराध्या बच्चन को सपोर्ट करने के लिए फंक्शन में साथ पहुंचे । इस फंक्शन के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं ।
अबराम खान को सपोर्ट करने एनुअल डे फंक्शन में शामिल हुए शाहरुख खान
बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स के बच्चे धीरुभाई अंबानी स्कूल में पढ़ते हैं । गुरुवार 19 दिसंबर को स्कूल में ग्रैंड एनुअल डे आयोजित हुआ जिसमें स्टार किड्स ने अपनी परफ़ॉर्मनेस से समां बाँध दिया । शाहरुख के छोटे बेटे अबराम ने इस दौरान क्रिसमस-थीम वाले नाटक में एक स्नोमैन का रोल निभाया । आराध्या बच्चन और अबराम खान की स्टेज परफॉरमेंस को शाहरुख खान ने खूब एंजॉय किया । इसके अलावा बच्चों के ग्रुप के साथ शाहरुख और ऐश्वर्या-अभिषेक ने ओम शांति ओम के गाने ‘दीवानगी दीवानगी’ पर जमकर डांस किया । इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है ।
It was more than an annual program; it was a celebration of love, energy, and SRK! Ending with 'Deewangi Deewangi' with SRK and AbRam was the cherry on top! ♥️?@iamsrk @gaurikhan #AbRam #SuhanaKhan #ShahRukhKhan #GauriKhan #Ambani #DhirubhaiAmbani #AnnualDay #KingKhan #SRK… pic.twitter.com/m5xUua6r9y
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) December 19, 2024
King @iamsrk vibing on "Levitating X Woh Ladki Jo" pic.twitter.com/8Aq92hgGdZ
— Nidhi (@SrkianNidhiii) December 19, 2024
SRK became emotional when the students were performing on Swades' song "Yeh Jo Desh Hai Tera". @iamsrk pic.twitter.com/lZMT3YVWcO
— Nidhi (@SrkianNidhiii) December 19, 2024
11 वर्षीय अबराम ने अपने पिता शाहरुख और बड़े भाई आर्यन के साथ मिलकर डिज्नी की फ़िल्म मुफासा: द लायन किंग में छोटे मुफ़ासा को अपनी आवाज दी है । फिल्म 20 दिसंबर को भारत में सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है ।
The proud grandfather #AmitabhBachchan ji @SrBachchan watching his granddaughter #AradhyaBachchan performance at her School Annual Day Event @juniorbachchan #AishwaryaRaiBachchan proud Parents watching their daughter performance
Legacy continues.....,,,,, pic.twitter.com/yAoPRzYPfs
— Amit Nadkar (@NadkarAmit) December 19, 2024
वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिषेक बच्चन और शाहरुख खान सुजॉय घोष की एक्शन ड्रामा किंग में एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगें । इस फिल्म में शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी नजर आएंगीं । अभिषेक इस फिल्म में विलेन के किरदार में दिखेंगे ।