मुंबई के धीरुभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में ग्रैंड एनुअल डे फंक्शन आयोजित हुआ जिसमें कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी पैरेंट्स अपने-अपने बच्चों को चीयर-अप करने वहां पहुंचे । ग्रैंड एनुअल डे फंक्शन में अबराम खान ने भी स्टेज परफॉरमेंस दी  । शाहरुख खान अपने लाड़ले अबराम खान की हौंसला अफजाई के लिए इस फंक्शन में अपनी पत्नी गौरी खान और बेटी सुहाना के साथ शामिल हुए । इसके अलावा ग्रैंड एनुअल डे फंक्शन ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन भी अपनी बेटी आराध्या बच्चन को सपोर्ट करने के लिए फंक्शन में साथ पहुंचे । इस फंक्शन के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं ।

आराध्या बच्चन संग अबराम खान की स्टेज परफॉरमेंस ; एनुअल डे फंक्शन पर बच्चों को चीयर-अप करने पहुंचे शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन, करीना कपूर खान समेत कई सेलिब्रिटी पैरेंट्स ; वायरल हुआ शाहरुख का डांस

अबराम खान को सपोर्ट करने एनुअल डे फंक्शन में शामिल हुए शाहरुख खान

बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स के बच्चे धीरुभाई अंबानी स्कूल में पढ़ते हैं । गुरुवार 19 दिसंबर को स्कूल में ग्रैंड एनुअल डे आयोजित हुआ जिसमें स्टार किड्स ने अपनी परफ़ॉर्मनेस से समां बाँध दिया । शाहरुख के छोटे बेटे अबराम ने इस दौरान क्रिसमस-थीम वाले नाटक में एक स्नोमैन का रोल निभाया । आराध्या बच्चन और अबराम खान की स्टेज परफॉरमेंस को शाहरुख खान ने खूब एंजॉय किया । इसके अलावा बच्चों के ग्रुप के साथ शाहरुख और ऐश्वर्या-अभिषेक ने ओम शांति ओम के गाने  ‘दीवानगी दीवानगी’ पर जमकर डांस किया । इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है ।

11 वर्षीय अबराम ने अपने पिता शाहरुख और बड़े भाई आर्यन के साथ मिलकर डिज्नी की फ़िल्म  मुफासा: द लायन किंग में छोटे मुफ़ासा को अपनी आवाज दी है । फिल्म 20 दिसंबर को भारत में सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है ।

वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिषेक बच्चन और शाहरुख खान सुजॉय घोष की एक्शन ड्रामा किंग में एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगें । इस फिल्म में शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी नजर आएंगीं । अभिषेक इस फिल्म में विलेन के किरदार में दिखेंगे ।