बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा श्रॉफ एक बड़े फ्रॉड का शिकार हुई हैं । कहा जा रहा है कि, जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा श्रॉफ के साथ 58 लाख रुपये की धोखाधड़ी हुई है । इस मामले में उन्होंने मुंबई स्थित सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में में एफआईआर दर्ज करवाई है । पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है । पुलिस ने आईपीसी की धारा 420, 408, 465, 467 और 468 के तहत मामला दर्ज किया है ।

जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा श्रॉफ संग हुआ 58 लाख रुपये का फ्रॉड ; कंपनी का डायरेक्टर बनकर की धोखाधड़ी, दर्ज कराई FIR

जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा श्रॉफ के साथ हुआ फ़्रॉड

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ठगों ने आयशा से 58.53 लाख रुपये की ठगी की है । आयशा की शिकायत के मुताबिक, एलन फर्नांडिस नाम के शख्स ने उनके साथ 58 लाख रुपये का फ्रॉड किया है । 2018 में एलन को एमएमए मैट्रिक्स कंपनी में डायरेक्टर ऑफ ऑपरेशंस की जिम्मेदारी सौंपी गई थी । एमएमए मैट्रिक्स जिम है, जिसे टाइगर श्रॉफ और उनकी मां आयशा चलाते हैं । म की सारे कामकाज को आयशा और ऐलन ही देखते थे क्योंकि टाइगर अपने काम में बहुत बिजी रहते थे । रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐलन ने भारत और विदेश में 11 टूर्नामेंट आयोजित करने के लिए कंपनी से बहुत पैसे लिए थे । दिसंबर 2018 से लेकर जनवरी 2023 तक कंपनी के बैंक अकाउंट से 58,53,591 रुपए लिए गए हैं ।

जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा श्रॉफ संग हुआ 58 लाख रुपये का फ्रॉड ; कंपनी का डायरेक्टर बनकर की धोखाधड़ी, दर्ज कराई FIR

आयशा श्रॉफ ने 3 मई को शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद फर्नांडिस पर धोखाधड़ी, आपराधिक विश्वासघात और अन्य अपराधों के लिए भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया । यह पहली बार नहीं है जब आयशा ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। इससे पहले, उसने 2015 में धोखाधड़ी और आपराधिक धमकी के आरोपों को लेकर अभिनेता साहिल खान के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी ।