अनिल कपूर की ये नई हेयरस्टाइल देख आप भी कह उठेंगे 'वाह'

Dec 14, 2016 - 05:43 hrs IST

न केवल बॉलीवुड बल्कि हॉलीवुड में भी अपने 'झक्कास' अभिनय का लोहा मनवा चुके अनिल कपूर फ़िल्मों में अपने अलग-अलग अवतार के लिए जाने जाते हैं और यही बात उन्हें ओरों से अलग बनाती है । उम्र को मात देने वाले अनिल कपूर जल्द ही अपना 60वां जन्मदिन मनाएंगे ।

अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करने वाले अनिल कपूर ने हाल ही में अपनी नई हेयर स्टाइल का फ़ोटो अपने सोशल अकाउंट पर शेयर किया जिसमें वह आज की पीढ़ी के अभिनेताओं को कड़ी टक्कर देते हुए नजर आ रहे हैं । साल 2016 के इम्पैक्ट पर्सन ऑफ द ईयर कार्यक्रम में शामिल होने से पहले अनिल कपूर कुछ इस अंदाज में नजर आए कि देखने वाली की आंखें ठहर गई । फ़ोटो शेयर करते हुए अनिल कपूर ने लिखा, “Life’s too short to have boring hair! Trying a new look this December completed from my bucket list! On my way to the #ipoy2016 awards!!”

लोगों का ध्यान अपनी ओर कैसे खींचा जाए, ये अनिल कपूर बखूबी जानते हैं । गौरतलब है कि अनिल कपूर ने अनीस बज्मी की आगामी फ़िल्म मुबारका की शूटिंग शुरु कर दी है । इस फ़िल्म में वे पहली बार अपने भतीजे अर्जुन कपूर के साथ नजर आएंगे ।

Related Articles

Recent Articles