क्रिकेटर हार्दिक पंड्या के खिलाफ उनकी बेहद विवादित बयानबाजी पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है, और अब ऐसा लगता है कि ये गाज करण जौहर के टॉक शो कॉफ़ी विद करण पर गिर सकती है । लोकप्रिय शो को होस्ट करने वाले चैनल स्टार प्लस के करीबी सूत्र ने बताया कि, "हम कॉंटेंट को लेकर हंगामे को देखते हुए अपने विकल्पों पर विचार कर रहे हैं ।"

हार्दिक पांड्या विवाद के बाद क्या करण जौहर के चैट शो कॉफ़ी विद करण पर भी गिर सकती है गाज ?

करण जौहर को कंट्रोल करना चाहिए था

कई लोगों को यह लगता है कि,शो के आर्किटेक्ट और सहायक के रूप में करण को एडिटिंग के दौरान अधिक नियंत्रण रखना चाहिए था । एक प्रमुख फिल्म निर्माता, जो करण के शो में जाने से अभी तक वंचित है, ने इसमें शो के निर्माता पर भी सवाल उठाए । “यह तुम्हारा शो है । इसमें क्या जाता है, इस पर आपका पूरा नियंत्रण है । यदि एक आमंत्रित व्यक्ति अपने मुंह पर नियंत्रण खो देता है, तो आप शो के एंकर और निर्माता के रूप में यह जानते हैं कि लाइन कहां खींचनी है ।”

यह भी पढ़ें : करण जौहर की 'कॉफ़ी' हार्दिक पांड्या और के एल राहुल को पड़ी महंगी, जांच पूरी होने तक हार्दिक और राहुल टीम इंडिया से हुए सस्पेंड

सूत्रों का कहना है कि हार्दिक पांड्या करण के शो के लिए पूर्ण पराजय साबित हो सकते हैं । एक ताना मारते हुए अभिनेत्री जो, यह कबूलती हैं कि करण अपने मेहमान को ऐसा कहने के लिए मजबूर करते हैं अन्यथा वे ऐसा नहीं करते हैं । ""अब कॉफ़ी विद करण, काफ़ी विद करण हो चुका है ।''