विद्या बालन के पति सिद्धार्थ कपूर इंदिरा गांधी की वेब सीरिज, जो कि पत्रकार-लेखक सागरिका घोष की लोकप्रिय किताब 'इंदिरा, इंडियाज मोस्ट पावरफुल पीएम पर बेस्ड है, को प्रोड्यूस नहीं करेंगे । विद्या बालन खुद इस फ़िल्म को अपने प्रोडक्शन हाउस, विद्या बालन फ़िल्म्स, के बैनर तले प्रोड्यूस करेंगी ।

इंदिरा गांधी की वेब सीरिज के साथ विद्या बालन शुरू करेंगी नई पारी

विद्या का ये प्रोडक्शन हाउस उनके पति सिद्धार्थ के प्रोडक्शन हाउस एसआरके, से पूरी तरह अलग है । सूत्रों के मुताबिक, "विद्या अब कंटेंट उत्पन्न करने की आवश्यकता महसूस करती है,और वह उसका हिस्सा बनना चाहेंग़ी । वह उसमें एक्टिंग नहीं करेंगी बल्कि उन सब को वह प्रोड्यूस करेंगी । लेकिन, विद्या निश्चित रूप से इंदिरा गांधी और लता मंगेशकर जैसे महान शख्सियतों की बायोपिक को प्रोड्यूस करना चाहेंगी ।''

विद्या बालन इसे पूरी तरह से अपने स्तर पर प्रोड्यूस करेंगी

कुछ साल पहले, दिग्गज शास्त्रीय संगीत गायिका एम एस सुब्बुलक्ष्मी की बायोपिक के लिए विद्या को चुना गया था और हाल ही में उन्होंने लेखक कमला दास की बायोपिक फ़िल्म के लिए भी हामी भर दी थी । हालांकि दोनों ही प्रोजेक्ट असफ़ल हो गए और कभी नहिं बन पाए । लेकिन इन से प्रेरित होकर विद्या ने इन्हें अपने हाथों में लेने का फ़ैसला किया । सूत्र बताते हैं कि, "इंदिरा गांधी की बायोपिक बनाने के लिए काफ़ी रिसर्च की जरूरत पड़ेगी, जिसके लिए विद्या को अपना काफ़ी समय देना होगा । विद्या का इस पर फ़िल्म बनाने का कोई इरादा नहीं है बल्कि वो इस पर वेब सीरिज बनाएंगी । क्योंकि इंदिरा गांधी के जीवन के कई महत्वपूर्ण हिस्सों को महज दो-तीन घंटे में दिखा कर खत्म नहीं किया जा सकता ।''

यह भी पढ़ें : भारत की PM बनने का सपना पूरा करेंगी विद्या बालन ?

संयोग से विद्या बालन इंदिरा गांधी का किरदार अदा करने की इच्छा रखने वाली पहली अभिनेत्री नहीं हैं । दस साल पहले मनीषा कोईराला भी एन चंद्रा के निर्देशन में बनने वाली इंदिरा गांधी की बायोपिक फ़िल्म के लिए तैयार थी, लेकिन यह फ़िल्म कभी शुरू नहीं हो पाई ।