वरुण धवन, जिन्होंने करण जौहर के बैनर धर्मा प्रोडक्शन हाउस में बनी फ़िल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर के साथ बॉलीवुड में कदम रखा, ने अभी तक के अपने फ़िल्मी करियर में कई शैली के किरदार निभाए है । एक से बढ़कर एक हिट फ़िल्में देने वाले वरुण धवन ने जहां रोमांटिक कॉमेडी फ़िल्मों जैसे-बद्रीनाथ की दुल्हनिया, हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया और जुड़वा जैसी फ़िल्मों में अपने अभिनय की छाप छोड़ी वहीं बदलापुर, अक्टूबर और सुई धागा-मेड इन इंडिया जैसी फ़िल्मों में अपने गंभीर अभिनय के लिए खूब वाहवाही लूटी । लेकिन बहुत कम लोगों को पता होगा कि वरुण धवन फ़िल्ममेकर अनुराग कश्यप द्दारा बनाई गई फ़िल्मों में आने के इच्छुक थे । शुरूआत में उनका झुकाव लीक से हटकर कहानी वाली फिल्मों की तरफ था ।

वरुण धवन को करण जौहर के साथ नहीं बल्कि अनुराग कश्यप की फ़िल्मों में अपना करियर बनाना था

वरुण धवन को अनुराग कश्यप की लीक से हटकर फ़िल्में काफ़ी पसंद थी

गोवा के पणजी में चल रहे भारत के 49वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में पहुंचे वरुण और डेविड धवन ने यहां एक पैनल चर्चा में भाग लिया और एक खास बातचीत के दौरान अपने से जुड़ी कई बातें शेयर की । यहां पर वरुण की पिछले साल रिलीज हुई फ़िल्म अक्टूबर को शो केस किया गया । इस दौरान वरुण ने कहा कि, ''प्रारंभ में मेरा झुकाव यथास्थिति को तोड़ने वाले सिनेमा की तरफ था । मुझे ब्लैक फ्राइडे काफी पसंद आई थी । श्रीराम की फिल्मों की तरफ मेरा झुकाव था । संभवत: मैं अनुराग कश्यप के हाथों बॉलीवुड में आने को तैयार हो जाता ।'

वरुण ने दिया था धोबी घाट के लिए ऑडिशन

वरुण ने आगे कहा कि, ''मैंने 2011 में आई किरण राव की फिल्म धोबी घाट के लिए ऑडिशन दिया था । लेकिन मुझे रोल नहीं मिला ।'' डेविड धवन ने कहा, ''मैंने वरुण से कहा था कि क्या तुम पागल हो गए हो, जो धोबी घाट जैसी फिल्म करने जा रहे हो ? तुम अपना करियर ऐसी मूवी से शुरू नहीं कर सकते हो ।''

बातचीत के दौरान वरुण ने खुलासा किया कि वो हमेशा से जोकर (कॉमिक रोल) बनना चाहते थे । उन्होंने कहा, ''मैं जिम कैरी, रॉबिन विलियम्स, गोविंदा, महमूद सर से प्रभावित था. इन लोगों से आप बहुत ज्यादा कनेक्ट कर सकते हो, क्योंकि इन्हें आप अपने नजदीक देख सकते हो । हर फिल्म में एक जोकर हमेशा होता है । मैं वो शख्स बनना चाहता था ।''

डेविड धवन, जिन्होंने कई सारी सफ़ल हास्य शैली की फ़िल्में बनाई है, ने खुलासा किया कि उन्हें जरा भी भनक नहीं थी कि उनका बेटा वरुण अभिनेता बनना चाहता है । उन्हें लगा कि वरुण कोई नॉर्मल जॉब करेगा । "उसने मुझे कभी नहीं बताया कि वो एक अभिनेता बनना चाहता है । हमने सोचा कि वह शायद एक बैंक में नौकरी करेगा ।"

यह भी पढ़ें : माइनस तीन डिग्री तापमान में कलंक के लिए वरुण धवन हुए शर्टलैस, दिखाए सिक्स पैक एब्स

वरुण ने हाल ही में अभिषेक वर्मन की पीरियड ड्रामा फ़िल्म कलंक के मुंबई शेड्यूल की शूटिंग खत्म की है । इस फ़िल्म में वरुण के साथ आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर, कुणाल खेमु, संजय दत्त और माधुरी दीक्षित नजर आएंगी । यह मेगा स्टार फ़िल्म अगले साल 29 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी ।