आगामी पीरियड फ़िल्म पद्मावती ने हाल के दिनों में देश का सबसे ज्वलंत मुद्दा बन गया है । यह फ़िल्म अपनी शुरूआत से लेकर अब तक विवादों से घिरी हुई है । इस साल जनवरी में राजपूत इतिहास के साथ खिलवाड़ करने के आरोप में श्री राजपूत करणी सेना के सदस्यों ने फ़िल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ मरपीट की और फ़िल्म के सेट को नुकसान पहुंचाया । जैसे-तैसे तमाम विरोध प्रदर्शन के बावजूद फ़ि्ल्म की शूटिग पूरी हुई और हाल ही में जब फ़िल्म ट्रेलर सामने आया तो इसने एक बार फ़िर इस विरोध को सुलगा दिया । फ़िल्म के खिलाफ़ विरोध इतना ज्यादा कड़ा है कि जिसकी वजह से फ़िल्म की रिलीज डेट, जो कि 1 दिसंबर को थी, को भी आगे बढ़ाना पड़ा । विरोध इतना ज्यादा है कि श्री राजपूत सेना के संस्थापक लोकेंद्र सिंह ने दीपिका की नाक काटने की धमकी तक दे डाली है । सत्तारूढ़ भाजपा सरकार के सदस्यों ने भी इन विरोध प्रदर्शनों का समर्थन किया । इसके अलावा, गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और पंजाब की सरकारों ने पुष्टि की है कि वे अपने-अपने संबंधित राज्यों में फिल्म रिलीज नहीं करेंगे ।

फ़िल्म पर उठे इतने विवाद के बावजूद फ़िल्म इंडस्ट्री ने इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी बनाए रखी है । खबरें तो ये भी है कि इस सुलगते हुए विवाद पर टिप्पणी करने से बचने के लिए कुछ हस्तियां भारत के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के उद्घाटन समारोह के दौरान रेड कार्पेट पर चलने से बचीं । अभी तक, इस सुलगते हुए मुद्दे पर बात करने के लिए कोई सुपरस्टार आगे नहीं आया है । दिग्गज अभिनेता और वरिष्ठ भाजपा नेता, शत्रुघ्न सिन्हा फिल्म उद्योग द्वारा इस मुद्दे पर चुप्पी बनाए रखने पर अपनी नाराजगी व्यक्त करने में जरा भी नहीं हिचकिचाए । शत्रुघ्न सिन्हा ने इंडस्ट्री के ए लिस्टर ऐक्टर्स पर सवाल उठाए । शत्रुघ्न सिन्हा ने अमिताभ बच्चन, आमिर खान, शाहरुख खान, स्मृति ईरनी सहित देश के प्रधानमंत्री पर भी इस मुद्दे पर चुप्पी बनाए रखने के लिए निशाना साधा है । शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'पद्मावती एक ज्वलंत मुद्दा बन गया है, लोग पूछ रहे हैं कि महान अभिनेता अमिताभ बच्चन, बहुमुखी अभिनेता आमिर खान और सबसे लोकप्रिय अभिनेता शाहरुख खान का इस पर कोई कॉमेंट क्यों नहीं आया और हमारी सूचना प्रसारण मंत्री या हमारे सबसे लोकप्रिय माननीय प्रधानमंत्री (पीईडब्ल्यू के मुताबिक) इस पर चुप्पी क्यों साधे हुए हैं ।'

रणवीर सिंह, शाहिद कपूर और दीपिका पादुकोण के अभिनय से सजी पद्मावती संजय लीला भंसाली द्दारा निर्देशित की गई है ।