अभी तक सभी को यह पता चल गया होगा कि भारत फ़िल्म में सलमान खान एक ऐसे आदमी का किरदार निभा रहे हैं जो साल 1947 की स्वतंतत्रता से लेकर अभी तक की जर्नी को दर्शाएगा । इस फ़िल्म में उस दौर में चलने वाले सर्कस का भी एक सेगमेंट दिखाया जाएगा । इस सेगमेंट के बारें में सलमान खान अभिनीत फ़िल्म के निर्देशक अली अब्बास जफ़र कहते हैं कि, यह सर्कस का सीन, दरसल बॉलीवुड के शो मैन कहे जाने वाले राज कपूर की फ़िल्म मेरा नाम जोकर, से प्रेरित है ।

भारत में राज कपूर को सम्मान देने के लिए सलमान खान की मदद करेंगे धर्मेंद्र

भारत में सर्कस के सीन के लिए सलमान खान धर्मेंद्र की मदद लेंगे

इस खबर पर आगे बात करते हुए यह जानकारी सामने आई कि यह राज कपूर को एक भावभीनी श्रद्दांजली होगी, और सर्कस के इस सेगमेंट के लिए सलमान धर्मेंद्र से "रचनात्मक सलाह" मांगेंगे कि कैसे इस सर्कस सेगमेंट को फ़िल्म में जोड़ा जाए । आपको बता दें कि धर्मेंद्र ने फ़िल्म मेरा नाम जोकर, में काफ़ी अहम रोल निभाया था ।

धरम जी ने इस बारें में बात करते हुए कहा कि, ''मेरे लिए राज कपूर के साथ काम करना, सपने के सच होने जैसा था । मैंने अभिनेता बनने से पहले, राज कपूर और दिलीप कुमार साब को अपना आदर्श माना था, और जब मुझे राज कपूर के साथ फ़िल्म मेरा नाम जोकर, ऑफ़र हुई तो मैंने झट से इसके लिए हां कह दी । और इस बारें में कोई सवाल भी नहीं पूछा । और अब जब सलमान, जो मेरे और मेरे परिवार के बहुत करीब है ऐसा ही कुछ करने जा रहे है तो इसके लिए मैं उन्हें, जैसा भी वो सपोर्ट या सलाह चाहते है, इस बारें में सपोर्ट देने और सलाह देने के लिए बहुत खुश हूं ।''

यह भी पढ़ें : भारत-पाक बॉर्डर पर शूट हो सकती है सलमान खान-प्रियंका चोपड़ा की भारत

जब मैंने कहा कि, सलमान का धरम जी के लिए प्यार और सम्मान बिल्कुल उसी तरह है जैसा उस जमाने में धरम जी का अपने आदर्श राज कपूर और दिलीप साब के लिए होता था, तो इसका विरोध करते हुए धरम जी ने कहा कि, ''अरे नहीं वो जमाना ही कुछ और था । दिलीप साब, राज साब अलग हस्ती थे ।''