Rangoon-19

फ़िल्ममेकर विशाल भारद्दाज की बहुप्रतिक्षित फ़िल्म रंगून अब पहले से कहीं ज्यादा बेहतर हो गई है । विशाल की यह फ़िल्म एक पीरियड फ़िल्म है जो द्दितीय विश्व युद्द की पृष्ठभूमि पर बेस्ड है । सेंसर बोर्ड को दिखाने के लिए इस फ़िल्म को फ़िर से एडिट किया गया ।

जानकारी रखने वाले सूत्रों के मुताबिक, फ़िल्म की लंबाई को भी 13 मिनट कम किया गया है । सूत्रों का कहना है कि, "फिल्म में करीब 70 शॉट्स हटाने के बाद ही सेंसर बोर्ड से इसे रिलीज करने की इजाजत मिली है । पहले इस फ़िल्म की वास्तविक लंबाई 2 घंटे 47 मिनट थी और अब सेंसर बोर्ड के देखने के बाद इसकी लंबाई 2 घंटे 34 मिनट रह गई है । अब सेंसर बोर्ड को इसके कट के बाद वाला वर्जन बेहतर लग रहा है ।"

नाम न छापने की शर्त पर सीबीएफसी के एक करीबी सूत्र ने कहा कि, 'मुझे लगता है कि रंगून का पहला वर्जन वाकई बहुत जल्दबाजी में तैयार किया गया था । क्योंकि इस फ़िल्म को कई फ़िल्म फ़ेस्टिवल में जाना था । रंगून का नया वर्जन सोमवार को सेंसर बोर्ड के पास आया जो पहले की तुलना में हमें काफ़ी पसंद आया ।'