#MeToo कैंपेन के तहत कई महिलाओं ने यौन शोषण के बारें में चौंका देने वाले खुलासे किए और इस आंधी में संगीतकार अनु मलिक पर भी कई महिलाओं ने यौन उत्पीडन के आरोप लगाए । और उसी में से एक है सिंगर श्वेता पंडित, जिसने अनु मलिक पर आरोप लगाया था कि जब वह महज 15 साल की थीं, तो एक रिकॉर्डिंग के दौरान अनु ने उन्हें किस करने के लिए फोर्स किया था । इससे पहले सिंगर सोना महापात्रा ने भी अनु मलिक पर #MeToo के तहत सैक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया था । और इन सबके चलते अब सोनी चैनल ने सिंगिंग रिएल्टी शो, इंडियन आयडल के जज अनु मलिक को जज की कुर्सी से बर्खास्त करने का फ़ैसला किया है । सोनी चैनल के इस कदम पर श्वेता पंडित ने खुशी जताई है ।

#MeToo:  यौन आरोपों से घिरे अनु मलिक की इंडियन आयडल के जज की कुर्सी छिनने पर श्वेता पंडित ने जताई खुशी

श्वेता पंडित ने सोनी चैनल की तारीफ की

सिंगर श्वेता पंडित ने मीडिया से सोनी चैनल की तारीफ करते हुए कहा, 'अगर ये सच है तो मैं MeToo का सपोर्ट करने के लिए सोनी टीवी और इंडियन आइडल के मेकर्स की सराहना करती हूं । भारत को अपनी मानसिकता में बदलाव लाने और काम की नैतिकता और काम करने की जगहों पर महिलाओं की इज़्जत करने की ज़रूरत है । सरवाइवर्स को सपोर्ट करना इस तरह के बदलावों की शुरुआत है ।'

यौन आरोपों से घिरने के बाद, सोनी टीवी ने एक बयान जारी कर अनु मलिक को इंडियन आइडल के जूरी पैनल से हटा दिया है । इस बारें में अपना बयान जारी करते हुए सोनि चैनल ने कहा, ''अनु मलिक अब इंडियन आइडल जूरी पैनल में नहीं हैं । शो पहले की तरह चलता रहेगा । हम शो में भारतीय संगीत के कई बड़े नामों को बतौर मेहमान बुलाएंगे । ये लोग विशाल और नेहा के साथ मिलकर इंडियन आइडल-10 के प्रतिभाशाली प्रतियोगियों को जज करेंगे ।''

यह भी पढ़ें : खुलासा : हाउसफुल 4 में से नाना पाटेकर का रोल काटा जा सकता है ?

आपको बता दें कि, अनु मलिक लगातार इन आरोपों से इनकार कर रहे हैं । उनका कहना है कि, किसी का चरित्र खराब करने के मकसद से इस आंदोलन का इस्तेमाल करना निंदनीय है ।