निर्माता आनंद एल राय और निर्देशक अनुराग कश्यप की हालिया रिलीज फ़िल्म मनमर्ज़ियां में दिखाए गए स्मोकिंग सीन, जिसमें सिख बने अभिषेक बच्चन स्मोक करते हुए नजर आ रहे हैं, का जमकर विरोध हो रहा है और इससे अभिषेक बच्चन जरा भी खुश नहीं हैं ।

मनमर्ज़ियां के स्मोकिंग सीन के विरोध से खुश नहीं हैं अभिषेक बच्चन

मनमर्ज़ियां में सिख बने अभिषेक बच्चन ने किया स्मोकिंग सीन

जहां अभिषेक फ़िल्म में अपने अभिनय को लेकर मिल रही सकारात्मक प्रतिक्रिया से काफ़ी खुश हैं, ने हालांकि इस मुद्दे पर खुलकर कुछ नहीं बोला, ले्किन अभिषेक के करीबी सूत्र ने बताया है कि, ''अभिषेक इस बात से बेहद खुश थे, कि उन्हें मनमर्ज़ियां में सिख का किरदार अदा करने को मिलेगा क्योंकि उनकी दादी तेजी बच्चन भी एक सिख परिवार से थी । लेकिन इन अनपेक्षित विरोधों से उनकी खुशी कम हो गई है । वह किसी भी सूरत में सिख समुदाय की मानवीय संवेदना को आहत नहीं करेंगे ।''

यह भी पढ़ें : फ़िल्म समीक्षा : मनमर्ज़ियां

सेंसर बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष पहलजा निहलानी कथित कटौती के बारे में सुनकर चिंतित हैं । उन्होंने कहा कि, "अगर सेंसर बोर्ड ने बिना किसी कटौती के फिल्म को मंजूरी दे दी है और निर्माताओं ने बाहरी दबावों में कटौती करने और दृश्यों को काटने का फैसला किया है तो यह एक बहुत ही गलत मिसाल है । एक बार सेंसर बोर्ड ने फ़िल्म को ग्रीन सिग्नल दे दिया है, तो पृथ्वी पर कोई भी शक्ति किसी भी सीन को रोक नहीं सकती है ।''