भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और के एल राहुल के कॉफ़ी विद करण विवाद के बाद अब शो के होस्ट करण जौहर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है । बता दें कि करण जौहर के चैट शो कॉफ़ी विद करण 6 में क्रिकेटर हार्दिक पंडया और केएल राहुल के विवादित महिला विरोधी कमेंट्स ने काफ़ी हंगामा बरपाया । आपत्तिजनक बातों के कारण हार्दिक पांड्या न सिर्फ ट्रोल हुए बल्कि मामला बीसीसीआई तक पहुंच गया और बोर्ड ने उनपर कार्रवाई भी की गई । जहां हार्दिक और राहुल के बयान को लेकर हर जगह हंगामा मचा हुआ था वहीं करण जौहर ने इस पर अपनी चुप्पी बनाए रखी थी लेकिन अब करण खुलकर सामने आए हैं और इस मुद्दे पर खुलकर बोले है ।

Koffee With Karan 6: हार्दिक पांड्या और के एल राहुल के करियर से खिलवाड़ के बाद करण जौहर ने माफ़ी मांगते हुए कहा-'मैं कई रातों तक सो नहीं पाया'

करण जौहर ने खुलकर इस मुद्दे पर माफ़ी मांगी

हाल ही में करण ने ET Now चैनल को दिए इंटरव्यू में खुलकर इस मामले पर माफ़ी मांगी । और इन सबकी जिम्मेदारी खुद पर ली । करण ने बताया कि उन्हें इस विवाद के बाद रातों में नींद नहीं आई ।

ET Now को दिए इंटरव्यू में करण ने कहा-'मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि मैं काफी जिम्मेदार फील कर रहा हूं क्योंकि यह मेरा शो था,मेरा प्लेटफ़ॉर्म था । मैंने उन्हें बतौर मेहमान अपने शो पर बुलाया था तो शो पर उनके कमेंट्स की जिम्मेदारी मेरी बनती है । मैं इस विवाद के बाद कई रातों तक सोया नहीं और यही सोचता रहा कि आखिर कैसे इस डैमेज को कंट्रोल करूं । मुझे कौन सुनेगा । यह सब ऐसे जोन में चला गया जो कि आउट ऑफ़ कंट्रोल हो गया । यह मेरे शो पर हुआ इसलिए मैं माफ़ी मांगता हूं ।'

क्रिकेटर्स के करियर के लिए उन्हें अफ़सोस हुआ

करण ने आगे कहा कि उन्होंने जो सवाल इन लड़कों से किया वही वो सबसे करते हैं । महिलाओं से भी ऐसे ही सवाल करते हैं । लेकिन जो जवाब आएगा उसपर उनका कंट्रोल नहीं होता है । उन्होंने सफाई दी कि पोस्ट प्रॉडक्शन में कंट्रोल रूम में कई महिलाए हैं लेकिन किसी को उन बातों से आपत्ति नहीं हुई । इसलिए उन्होंने भी नहीं सोचा कि यह आपत्तिजनक हो सकता है । जो हुआ क्या उसके लिए उन्हें अफसोस है ? इस बात पर करण ने कहा कि उन क्रिकेटर्स के साथ जो हुआ उसके लिए उन्हें अफसोस है ।

यह भी पढ़ें : हार्दिक पांड्या और के एल राहुल के सपोर्ट में उतरे श्रीसंत, कहा- 'उनसे बड़ी गलती करने वाले अब भी खेल रहे हैं'

करण ने कहा, 'लोग कह रहे हैं कि विवाद के कारण शो की टीआरपी बढ़ गई है । मुझे टीआरपी से फर्क नहीं पड़ता है । यहां सवाल मेरे करियर का है एक इंग्लिश शो को टीआरपी रेटिंग से फर्क नहीं पड़ता है ।'

यह भी पढ़ें : करण जौहर की 'कॉफ़ी' हार्दिक पांड्या और के एल राहुल को पड़ी महंगी, जांच पूरी होने तक हार्दिक और राहुल टीम इंडिया से हुए सस्पेंड

करण ने आगे यह भी कहा कि इस एपिसोड पर उठे विवाद के बाद वह अब शो पर पूछे जाने सवालों को लेकर बहुत कॉन्शियस हो गए हैं ।